---विज्ञापन---

ऑटो

डिस्क ब्रेक के साथ आते हैं ये दमदार स्कूटर, खराब रास्तों पर मिलेगी असरदार ब्रेकिंग

स्कूटर राइड करना बेहद आसान होता है और उसी के साथ अगर असरदार ब्रेकिंग भी मिले तो सेफ्टी भी बढ़ जाती है। अब स्कूटर भी डिस्क ब्रेक के साथ आने लगे हैं। यहां हम आपको डिस्क ब्रेक के साथं आने वाले स्कूटरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 11, 2025 16:15

भारत में स्कूटर खूब पसंद किये जाते हैं। कंपनियां ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए नए मॉडल बाजार में उतारा रही हैं। स्कूटर की राइड आरामदायक और ईजी होती है। स्कूटरों में अब पहले से ज्यादा सेफ्टी मिल रही है। इसलिए अब ये डिस्क ब्रेक के साथ आने लगे हैं। अगर आप भी एक ऐसा ही स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां  हम आपको सबसे शानदार डिस्क ब्रेक वाले स्कूटरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो डेली राइड को आरामदायक बनाने के साथ बेहतर ब्रेकिंग भी ऑफर करेंगे…

---विज्ञापन---

Honda Activa 125 (Disc)
कीमत: 89,430 रुपये से शुरू

Honda Activa 125 एक अच्छा स्कूटर माना जाता है। एक्टिवा 125 में 123.9cc का  इंजन दिया है जो 8.4 bhp की पावर और  10.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस स्कूटर में स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी दिया है। नया स्कूटर अब OBD 2B नियमों के हिसाब से अपडेट किया गया  है।  स्कूटर की सीट के नीचे अच्छा स्पेस मिल जाता है। एक्टिवा डिस्क ब्रेक के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 89,430 रुपये से शुरू होती है।

---विज्ञापन---

TVS Jupiter 125 (Disc)
Disc: 92 646 रुपये (डिस्क ब्रेक)

TVS Jupiter 125 एक एडवांस्ड स्कूटर है। इसमें स्पेस और फीचर्स बढ़िया मिल जाते हैं। इसमें 124.8cc का इंजन दिया है, जो 8.3PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें अंडर सीट स्टोरेज 32 लीटर का है जिसकी वजह से आप 2 फुल फेस हेलमेट आप यहां रख सकते हैं। इस स्कूटर में एनालॉग के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, इसमें कई तरह की जानकारियों देखने को मिलती हैं। इसकी हैंडलिंग और राइड क्वालिटी अच्छी है। इस स्कूटर के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 92, 646 रुपये है।

Suzuki Access 125 (Disc)
कीमत: 85 601 रुपये से शुरू

Access 125 स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। इंजन की बात करें तो इसमें 125 cc का इंजन दिया है जो 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है। एक्सेस 125 का डिजाइन स्मार्ट है और इसकी परफॉरमेंस बढ़िया है। फीचर्स की बात करे तो इस स्कूटर में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी, LED हेडलैंप,  मल्टीफंक्शन डिजिटल मीटर और इजी स्टार्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गये हैं। इसमें डिजिटल मीटर दिया है जहां आप कई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कूटर के डिस्क वेरिएंट की कीमत 85 601 रुपये है। डिस्क ब्रेक की वजह से असरदार ब्रेकिंग मिलती है।

Yamaha Fascino 125 price, Yamaha Fascino 125 mileage, auto news, scooters inder 80000

Yamaha Fascino 125 (Disc)
कीमत: 93,230 रुपये

यह अपने सेगमेंट का सबसे स्टाइलिश स्कूटर है और इसमें फीचर्स भी काफी बढ़िया मिलते हैं। इसमें 125cc का इंजन दिया जो  8.2 PS की पावर और 10.3Nm का टॉर्क का देता है, यह इंजन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है। सामान रखने के लिए इस स्कूटर की सीट के नीचे आपको 21 लीटर का स्पेस  मिल जाता है। इसका डिजाइन अच्छा है। इस स्कूटर की राइड क्वालिटी काफी अच्छी है और खराब रास्तों पर यह आसानी से निकल जाता है। Fascino 125 के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 93,230 रुपये है।

यह भी पढ़ें: टाटा पंच से बुरी तरह रूठे ग्राहक, पिछले महीने बिकी सिर्फ इतनी गाड़ियां

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 11, 2025 04:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें