---विज्ञापन---

36km की माइलेज वाली ये हैं किफायती CNG कारें, कीमत 5.13 लाख रुपये से शुरू

अगर आप एक किफायती CNG कर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए सबसे किफायती CNG कारों की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके डेली यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 20, 2024 15:55
Share :

Cheapest CNG Cars: पेट्रोल की कीमतें कम-ज्यादा होती रहती हैं। अब जो लोग कार से रोजाना लम्बी दूरी तय करते हैं उनके लिए CNG काफी अच्छा ऑप्शन है। पेट्रोल कारों की तुलना में CNG मॉडल थोड़े महंगे जरूर होते हैं किफायती होने की वजह से पैसों की खूब बचत भी होती है। यहां हम आपके लिए भारत की सबसे किफायती CNG कारों की जानकारी दे रहे हैं जिनकी माइलेज 36 km/kg है और कीमत 5.13 लाख रुपये से शुरू होती है।

Maruti Suzuki ALTO CNG (माइलेज: 31.59 km/kg)

मारुति सुजुकी ऑल्टो देश की सबसे सस्ती CNG कार है जिसकी कीमत 5.13 लाख रुपये है। इसमें 60 लीटर का CNG सिलिंडर मिलता है। यह कार 800cc इंजन के साथ है जोकि 30.1 kW की पावर और 60 Nm का टॉर्क जन रेट करता है। यह कार 31.59 km/kg की माइलेज ऑफर करती है। अगर आपके पास बजट कम है तो ऑल्टो सीएनजी आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकती हैं। सेफ्टी के लिए कार में एयरबैग्स से लेकर एंटी क्लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

---विज्ञापन---

Maruti Suzuki Celerio CNG (माइलेज: 35.60 km/kg)

मारुति सुजुकी सलेरियो अपने डिजाइन और स्पेस के लिए पॉपुलर है। पेट्रोल के साथ यह CNG में भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 6.73 लाख रुपये है। इस कार में 1.0 लीटर K10C इंजन मिलता है जोकि CNG मोड में 57hp की पावर और 82 Nm का टार्क जेनरेट करती है। यह कार 35.60 km/kg की माइलेज ऑफर करती है। सेफ्टी के लिए कार में एयरबैग्स से लेकर एंटी क्लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Maruti Suzuki WagonR CNG:(माइलेज: 34.04 km/kg)

मारुति सुजुकी वैगन-आर का CNG मॉडल खूब पसंद किया जा रहा है और इसकी बिक्री भी काफी अच्छी है। इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर K10C इंजन लगा है जो CNG मोड में 57hp की पावर और 82NM का टार्क देता है। यह कार 34.04 km/kgकी माइलेज देती है। इसकी कीमत 6.44 लाख रुपये से शुरू होती है।

---विज्ञापन---

Tata Tiago iCNG (माइलेज: 26.49 km/kg)

टाटा टियागो CNG अपनी पावर के लिए जानी जाती है। इसमें 1.2 लीटर का इंजन लगा है जोकि CNG मोड पर 73hp की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। यह कार 26.49km/kg की माइलेज ऑफर करता है। कार की कीमत 6.64 लाख रुपये से शुरू होती है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 20, 2024 03:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें