बाइक चलाते समय हमारा सामना अच्छी और खराब सड़कों से होता है। खराब रास्तों के लिए टू-व्हीलर कंपनियां काफी अच्छी बाइक्स का निर्माण कर रही हैं। अब तो एंट्री लेवल बाइक्स भी सॉफ्ट सीट और हैवी सस्पेंशन के साथ आने लगी हैं। अगर आपका भी सामना रोजाना खराब सड़कों से होता है और आप भी एक ऐसी ही दमदार बाइक की तलाश में हैं तो यहां हम आपको भारत में मौजूदा बजट फ्रेंडली बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं…
TVS Radeon
- कीमत: 69,000 रुपये से शुरू
- इंजन: 110cc
TVS Radeon को खास खराब सड़कों को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया गया है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 69,000 रुपये से शुरू होती है। है। इस बाइक में 109.7cc का एयर कूल्ड इंजन जो 8.19PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह इंजन आता है।
ARAI के मुताबिक यह बाइक 68.6 kmpl की माइलेज ऑफर करती है। खराब रास्तों पर आरादायक राइड के लिए इसमें लंबी और सॉफ्ट सीट मिलती है। इसके अलावा बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट और हाइड्रोलिक रियर सस्पेंशन दिए हैं। कंपनी का दावा है कि यह बाइक खराब रास्तीं पर भी राइडर को परेशान नहीं करेगी।
Hero Splendor Plus
- कीमत: 77,000 रुपये से शुरू
- इंजन: 100cc
हीरो स्प्लेंडर प्लस भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इसमें 100cc का एयर-कूल्ड,4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है और 5.9 kW की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस मोटरसाइकिल के इंजन के साथ में प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी लगा है जिसकी वजह से इसकी माइलेज बेहतर होती है।
एक लीटर में यह बाइक 70 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है। इस बाइक की सीट बहुत लंबी तो नहीं है पर सॉफ्ट जरूर है। बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक और 5 स्टेप एडजस्ट वाले रियर सस्पेंशन दिए हैं। Hero Splendor plus की एक्स-शो रूम कीमत 77,000 रुपये है।
TVS XL 100
- कीमत: 45999 रुपये से शुरू
- इंजन: 100cc
यह एक मोपेड बाइक है। हैवी ड्यूटी होने की वजह से इस बाइक का इस्तेमाल सामान लोड करने से लेकर डेली ऑफिस आने-जाने के लिए भी किया जाता है। इंजन की बात करें तो 99.7 cc का फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी वाला 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 4.3 bhp की पावर और 6.5 Nm का टार्क देता है।
ARAI के मुताबिक ये बाइक 80 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है। इसका कर्ब वजन 89 किलोग्राम है जबकि इसका पे-लोड 130 किलोग्राम है। TVS XL के फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक शॉक लगे हैं। खराब रास्तों पर यह आसानी से निकल जाती है और राइडर को कोई दिक्कत भी नहीं होती।
Kinetic e-Luna
- कीमत: 69,990 रुपये से शुरू
- रेंज: 110km
कायनेटिक इलेक्ट्रिक लूना एक वैल्यू फॉर बाइक है। इसका डिजाइन काफी हद तक TVS XL 100 जैसा है। पेट्रोल स्कूटर की तुलना में यह काफी किफायती साबित होती है। इसकी रनिंग कॉस्ट महज 10 पैसे प्रति किलोमीटर है। वहीं इसकी ओनरशिप कॉस्ट 2,500 रुपए से भी कम है। नई इलेक्ट्रिक लूना की कीमत 69,990 रुपये से शुरू होती है।
इलेक्ट्रिक लूना में इलेक्ट्रिक लूना दो बैटरी पैक के साथ आती है जोकि 1.7kWh और 2kWh शामिल है। सिंगल चार्ज पर यह 110 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। फुल चार्ज होने में इसे करीब 4 घन्टे का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। खराब रास्तों एक लिए e-Luna के फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक शॉक लगे हैं।
यह भी पढ़ें: पैनोरमिक सनरूफ के साथ आने वाली ये हैं देश की सबसे सस्ती SUVs, जानें फीचर्स