---विज्ञापन---

90,000 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट फैमिली स्कूटर, सीट के नीचे मिलेगा जबरदस्त स्पेस

Best Family Scooters: यहां हम आपके लिए तीन सबसे शानदार स्कूटरों के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 90 हजार रुपये से भी कम है... यहां हम आपके लिए बेस्ट 125cc इंजन वाले स्कूटर के बारे में बता रहे हैं जो न सिर्फ पावरफुल हैं बल्कि इनमें आपको बेहतर

Edited By : Bani Kalra | Updated: May 14, 2024 20:23
Share :

Best Family Scooters: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड में तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन अभी भी पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर लोगों की पहली पसंद हैं। खासकर फैमिली क्लास अभी भी पेट्रोल से चलने वाले स्कूटरों को खूब पसंद करते हैं। खास बात ये है कि इस समय देश में 125cc इंजन वाले स्कूटर का बाजार भी तेजी से बड़ा हो रहा है क्योंकि इनमें  पावर के साथ बेहतर माइलेज भी मिलती है।

सामान रखने के लिए काफी जगह मिल जाती है। साथ ही इनकी लम्बी सीट लंबी दूरी पर आराम देती है। यहां हम आपके लिए तीन सबसे शानदार स्कूटरों के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 90 हजार रुपये से भी कम है…

---विज्ञापन---

Suzuki Access 125

Suzuki Access 125

भारत में 125cc स्कूटर सेगमेंट में सुजुकी एक्सेस 125 सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला स्कूटर है। इस स्कूटर में 125 cc का इंजन दिया है जो 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें पावर के साथ बेहतर माइलेज आपको मिलती है। स्कूटर का डिजाइन सिंपल है और डेली यूज़ के लिए यह अच्छा ऑप्शन है। इसमें आपको काफी अच्छा स्पेस भी मिल जाता है। Access 125 की एक्स-शोरूम कीमत 86 हजार रुपये से शुरू होती है।

---विज्ञापन---

TVS Jupiter 125 price, Honda Activa 125 H-Smart mileage, auto news, scooters under 1 lakhs, petrol scooters

TVS Jupiter 125

यह अपने सेगमेंट का सबसे अच्छा दिखने वाला स्कूटर है। इसकी सीट के नीचे  32 लीटर का स्पेस मिल जाता है जहां आप 2 फुल फेस हेलमेट आसानी से रख सकते हैं। स्पेस के मामले में यह बेस्ट स्कूटर है। पावर के लिए इसमें 124.8cc का इंजन दिया है, जो कि 8.3PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात करें तो इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 86,405  रुपये से शुरू होती है।

fascino 125 fi hybrid,yamaha fascino 125 colours

Yamaha Fascino 125

यह अपने सेगमेंट का सबसे स्टाइलिश स्कूटर है। इसमें 125cc का इंजन दिया जो  8.2 PS की पावर और 10.3Nm का टॉर्क का देता है, यह इंजन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है। सामान रखने के लिए इस स्कूटर की सीट के नीचे आपको 21 लीटर का स्पेस  मिल जाता है। इसका डिजाइन अच्छा है।  Fascino 125 की एक्स-शोरूम कीमत 79 600 रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: 6 एयरबैग्स के साथ Maruti Fronx के दो वेरिएंट हुए लॉन्च, जानें कीमत

 

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: May 14, 2024 08:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें