Pulsar NS125 vs Raider 125: बजाज ऑटो ने भारत में अपनी नई Pulsar NS 125 के नए वेरिएंट LED BT ABS को लॉन्च किया है। इस नए मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1.07 लाख रुपये है। अब इस बाइक का सीधा मुकाबला TVS Raider 125 से है। ये दोनों ही बाइक्स डिजाइन के मामले में काफी बेहतर नजर आती हैं। लेकिन इंजन परफॉरमेंस और फीचर्स के मामले में कौन सी बाइक ज्यादा अच्छी है और किसे खरीदना फायदे का सौदा है? आइये जानते हैं इस लेख में…
कीमत
Bajaj Pulsar NS125 की एक्स-शोरूम कीमत 1.07 लाख रुपये है जबकि TVS Raider 125 की एक्स-शोरूम कीमत 1.04 लाख रुपये रुपये है। कीमत के मामले में ज्यादा फर्क नहीं है।
डिजाइन
बात करें डिजाइन की तो Pulsar NS 125 और Raider 125 का डिजाइन काफी स्पोर्टी है। लेकिन यहां पर Raider 125 काफी बेहतर नजर आती है, जबकि Pulsar NS 125 डिजाइन के मामले में बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं कर पाती। स्पोर्टी लुक के बाद भी यह Raider 125 से पीछे ही रह जाती है ।
फीचर्स
Bajaj Pulsar NS125 में LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज और रियल टाइम माइलेज की जानकारी मिलती है। ब्लूटूथ के जरिये आप अपने स्मार्टफोन भी कनेक्ट करके कॉल और SMS अलर्ट की जानकारी ले सकते हैं। वहीँ TVS Raider 125 में भी TFT डिस्प्ले दी गई है।
इसमें कॉल और SMS अलर्ट, खेल और मौसम अपडेट और वॉयस असिस्ट के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है। दोनों ही बाइक्स में LED हेडलैंप देखने को मिलते हैं। इस बाइक में दो राइडिंग मोड भी दिए गए हैं। इसके अलवा इसमें साइड-स्टैंड कट-ऑफ, साइलेंट स्टार्ट सिस्टम और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन
Bajaj Pulsar NS125 में 124.4cc, एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 11.8 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वही TVS Raider 125 में 124.8cc, एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 11.38 PS की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को भी 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Pulsar NS125 में टेलिस्कोपिक फोर्क और 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है। इसमें 240mm का फ्रंट डिस्क और 130mm का रियर ड्रम ब्रेक और दोनों तरफ 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS दिया गया है। बाइक का वजन144kg है।
TVS Raider 125 में लिस्कोपिक फोर्क और 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया है। इसके फ्रंट में 240mm का फ्रंट डिस्क और 130mm का रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है। साथ ही 17-इंच के अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इसमें SBT (सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी) दी गई है। Raider में 780mm की सीट ऊंचाई और वजन 123kg है
यह भी पढ़ें: 5 मार्च को 6 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पेश करेगी Ultraviolette, Ola की बढ़ सकती हैं मुश्किलें