Bajaj Bikes: इंडिया में हाई माइलेज के साथ तेज रफ्तार बाइक ज्यादा पसंद की जाती हैं। इसी सेगमेंट में एक बाइक है Bajaj Pulsar NS125. यह बाइक 112 kmph की टॉप स्पीड देती है। इतना ही नहीं अपने सेगमेंट में रफ्तार के दीवानों की पहली पसंद यह धाकड़ बाइक महज 6 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।
बाइक 46.9 kmpl की माइलेज देती है
Bajaj Pulsar NS125 में 124.45 cc का दमदार इंजन मिलता है। यह बाइक 46.9 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक में कुल वजन 144 kg का है। यह सड़क पर बेहद हाई परफॉमेंटस देती है।
12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक और सीट हाइट 805 mm
बजाज पल्सर NS125 में 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है और सीट हाइट 805 mm की दी गई है। यह बाइक बाजार में शुरूआती कीमत 1,25,599 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। सिटी के अलावा यह बाइक लॉन्ग रूट के लिए डिजाइन की गई है।
और पढ़िए – Mahindra Bolero Neo Plus SUV लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान की गई स्पॉट, जानें कीमत
एक वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शन
बाजार में Pulsar NS125 का एक वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसका धांसू इंजन 11.8 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता है। बाइक के आगे डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
बाइक में स्प्लिट ग्रिल रेल्स
Pulsar NS125 मॉडर्न पैटर्न बाइक है जिसकी सीट को राइडर कंफर्ट के हिसाब से शेप दी गई है। इसमें स्टाइलिश हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक और ट्विन एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं। स्पोर्टी लुक्स वाली इस बाइक में स्प्लिट ग्रिल रेल्स और बेली पैन दिए गए हैं। बाइक 7000 rpm देती है। इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और एक प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन मिलता है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें