Bajaj Pulsar N250 Launched: बजाज ऑटो ने आज भारत में अपनी नई पल्सर N250 को लॉन्च कर दिया है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में 3 लेवल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल देखने को मिलेगा। यह बाइक white, red और black कलर ऑप्शन में आपको मिलेगी। यह एक स्पोर्टी बाइक है जोकि यूथ को लुभाएगी। आइये जानते नई पल्सर N250 की कीमत और कौन-कौन से नए फीचर्स आपको इसमें मिलने वाले है।
कीमत और फीचर्स
नई Pulsar N250 की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 1,50,829 लाख रुपये है। बाइक में नया LCD डिस्प्ले मिलता है। यह बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। डिस्प्ले पर आपको स्मार्टफोन के नोटिफिकेशन आसनी से मिल जायेंगे,और आपको बार-बार फ़ोन निकलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बाइक में अब पहले से ज्यादा चौड़े (फ्रंट 110/70-17, रियर 140/70-17) टायर्स लगाए गये हैं। बाइक में अब आपको नए ग्राफिक्स मिलेंगे जिससे यह अब और भी बेहतर और स्पोर्टी
इंजन और पावर
अपडेटेड बजाज पल्सर N250 में 249cc का ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता जो 24.5hp की पावर और 21.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इसके अलावा नई पल्सर N250 में अब चौड़े टायर भी मिलते हैं इसके अलावा इस बाइक का वजन भी 2 किलोग्राम बढ़ गया है और पल्सर N250 का वजन अब 14-लीटर टैंक के साथ 164 किलोग्राम है।