Petrol Bike Scooty Conversion Into Electric Vehicle: आजकल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का ट्रेंड है, जो काफी ज्यादा माइलेज देती हैं। पेट्रोल का खर्च नहीं होता। बस बैटरी चार्ज करो और 150 किलोमीटर प्रति घंटे की माइलेज पाओ। लोगों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को प्रचारित करने के लिए कंपनियां काफी अच्छे ऑफर भी दे रही हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के कारण लोगों के पेट्रोल वाले दोपहिया वाहन वेस्ट होते नजर आ रहे हैं, जिस वजह से लोग काफी निराश भी हैं, लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं हे, क्योंकि पुराने पेट्रोल बाइक, स्कूटी या स्कूटर को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में भी बदला जा सकता है, जिसमें आधा खर्चा होगा, लेकिन माइलेज ज्यादा मिलेगी। ऐसा कैसे होगा, जानिए…
यह भी पढ़ें: पापा, मम्मी समेत घर के हर मेंबर के लिए बेस्ट है यह E Scooter, कीमत महज 25,000
हर 3 साल में सर्विस होगी, बैटरी भी बदलेगी
राजस्थान के जयपुर में नॉर्थ इलेक्ट्रिक ऑटो मोबाइल कंपनी ने करीब 20 लोगों के दोपहिया वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में कन्वर्ट किया है। शहर में कंपनी की ओर से 50 से ज्यादा बैटरी चार्जिंग स्टेशन भी खोलने की तैयारी चल रही है, जहां 50 रुपये देकर खाली बैटरी को चार्ज बैटरी में बदला सकता है। वहीं कंपनी के अनुसार, जो बाइक या स्कूटी इलेक्ट्रिक व्हीकल में कन्वर्ट होंगे, उनकी हर 3 साल में सर्विस होगी। 3 साल में बैटरी भी बदलवानी होगी, जिसकी कीमत करीब 3 हजार रुपये होगी। खास बात यह है कि बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर लगने के बाद पहले पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहनों की स्पीड में कोई बदलाव नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: Volkswagen की नई कार में 213 Kmph की टॉप स्पीड, पेट्रोल, डीजल और बैटरी से चलेगी
नंबर नहीं बदलेगा, नंबर प्लेट हरे रंग की होगी
कंपनी के अनुसार, पेट्रोल वाले वाहनों के इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदलने के बाद वाहन के मालिक को सब्सिडी भी मिलेगी, जिसके लिए वाहन मालिक को RTO में आवेदन करना होगा। व्हीकल का नंबर नहीं बदलेगा, लेकिन नंबर प्लेट रहे रंग की हो जाएगी। वहीं रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में इलेक्ट्रिक व्हीकल दर्ज कराना होगा। पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदलने के लिए 35 हजार खर्च होंगे। स्कूटी को इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने में 25 हजार खर्च आएगा। इसके बाद स्कूटी फुल चार्जिंग में 120 किलोमीटर प्रति घंटे की माइलेज देगी, वहीं बाइक 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। दोनों ढाई से 3 यूनिट बिजली खर्च करेंगी।