---विज्ञापन---

Auto News: कभी युवा दिलों की धड़कन रही यह बाइक होगी रीलॉन्च, जानें इसके बारे में सब कुछ

Auto News: Bullet और Yamaha RX100 दुपहिया चालकों में इन दो वाहनों को चलाने की ख्वाहिश हमेशा रहती है। समय-समय पर बुलेट के तो मार्केट में अलग-अलग मॉडल आते रहे। लेकिन Yamaha RX100 को साल 1996 में बंद किया गया था, जिसके बाद इसे फिर नहीं लाया गया। लेकिन कंपनी अब दुपहिया लवर्स द्वारा किए […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 22, 2022 12:44
Share :
प्रतीकात्मक चित्र

Auto News: Bullet और Yamaha RX100 दुपहिया चालकों में इन दो वाहनों को चलाने की ख्वाहिश हमेशा रहती है। समय-समय पर बुलेट के तो मार्केट में अलग-अलग मॉडल आते रहे। लेकिन Yamaha RX100 को साल 1996 में बंद किया गया था, जिसके बाद इसे फिर नहीं लाया गया। लेकिन कंपनी अब दुपहिया लवर्स द्वारा किए जा रहे इस लंबे इंतजार को खत्म करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Yamaha RX100 का नया वर्जन पाइपलाइन में है। यह बाइक पहले से अधिक पॉवरफुल इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी। इसमें अब 150 cc या 200 cc का इंजन देखने को मिलेगा।

yamaha rx 100

बीते दो दशक 

अपने समय में माइलेज का किंग रही Yamaha RX100 साल 1985 में लॉन्च की गई थी। अब दो दशक बाद फिर इसे रीलॉन्च करने की कवायद चल रही है। इससे पहले यामाहा इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने कहा था अभी तक किसी भी प्रोडक्ट पर RX100 नाम का इस्तेमाल नहीं किया क्योंकि भविष्य में इसे लेकर कंपनी की योजना है। अब यामाहा नई RX100 में बड़ा इंजन देने पर विचार कर रही है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Tata Tiago EV की यह खासियतें इसे बना रही स्पेशल, जानें इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार के दमदार फीचर्स 

bullet

sleek design और दमदार साउंड 

बता दें Yamaha RX100 अपने sleek design, दमदार साउंड और पलभर में स्पीड पकड़ने के लिए जानी जाती थी। बाइक राइडर्स बताते हैं कि उसका ग्राउंड क्लीयरेंस जबरदस्त था। अब नए वर्जन में इसे BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। गोल लाइट के साथ इसे बुलेट के टक्कर की बनाए जाने पर माथापच्ची चल रही है। फिलहाल कंपनी ने इसके माइलेज व प्राइस का कोई खुलासा नहीं दिया है। लेकिन इसकी शुरूआती कीमत 80 हजार से लेकर 1 लाख (एक्स शोरुम ) होने का अनुमान है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Lionel Messi car collection: फेरारी से लेकर मर्सिडीज जैसी कई करोड़ों की कारें रखने के शौकीन हैं लियोनेल मेसी, देखें लिस्ट…

पहले यह features मिलते थे

बता दें पुरानी Yamaha RX100 का इंजन Air-Cooled, Single-Cylinder था। यह 7 Port Torque जनरेट करती थी। एक सिलेंडर के साथ इसमें 11 PS और 7500 rpm की क्षमता थी। उस समय यह बाइक 10.39 Nm का टॉर्क की क्षमता रखती थी। इसमें फ्रंट और बैक दोनों ड्रम ब्रेक थे और इसकी टंकी में 10 लीटर पेट्रोल रखने की क्षमता थी। पहले यह केवल किक स्टार्ट में आती थी। लेकिन कंपनी के मुताबिक अब इसे पूरा बदल दिया जाएगा। इसमें एबीएस ब्रेक होगा, एलॉय व्हील के साथ यह बाइक पूरी तरह डिजिटल होगी। बटन व किक स्टार्ट सिस्टम होंगे। यह इंजन में बुलेट को टक्कर देगी और गति में केटीएम को पछाड़ने की क्षमता रखेगी।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 21, 2022 04:32 PM
संबंधित खबरें