---विज्ञापन---

Auto Expo का पहला दिन रहा EVs के नाम, Maruti से लेकर Hyundai ने पेश की ये खास कारें

Auto expo 2025 का पहला दिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के नाम रहा। कुछ नई तो कुछ पुरानी गाड़ियों को अपडेट किया गया। मारुति से लेकर टाटा ने अपने नए मॉडल अनवील किये...देखिये पूरी लिस्ट

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jan 18, 2025 08:47
Share :

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का पहला दिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EV) के नाम रहा। ऐसा लगा जैसे कार कंपनियों का फोकस भी EVs पर ही था। पहले ही दिन मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया, टाटा मोटर, मर्सिडिज बेंज, किआ और एमजी समेत कई कार कंपनियों की EVs से पर्दा उठा। इस बार मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक विटारा  को देखने के लिए पवेलियन में काफी भीड़ देखने को मिली। लेकिन विटारा का इलेक्ट्रिक वर्जन निराश कर गया। वहीं क्रेटा ev को लॉन्च किया, लेकिन उसकी भी ज्यादा कीमत लुभा नहीं पाई। आइये जानते हैं पहले दिन कौन-कौन सी इलेक्ट्रिक कारों को पेश किया गया।

---विज्ञापन---

मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक विटारा

कॉम्पैक्ट साइज़ में आई इलेक्ट्रिक विटारा ने अपने डिजाइन ने निराश किया। यह कंपनी की ही फ्रोंक्स की याद दिलाता है। कंपनी को इसके डिजाइन पर काम करना चाहिए था। इसका इंटीरियर भी काफी बिजी लगा। स्पेस ओके है, सीटें बहुत ज्यादा आरामदायक नहीं हैं। क्वालिटी के मामले में इलेक्ट्रिक विटारा बहुत निराश करती है। सिंगल चार्ज में यह 500 किमी की दूरी तय करेगी। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग और लेवल-2 ADAS फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने अभी प्राइस की घोषणा नहीं की है।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

हुंडई मोटर्स इंडिया ने ऑटो एक्सपो  में अपनी नई क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया। इसकी कीमत 17.99 लाख से शुरू होती है, ज्यादा कीमत निराश करती है। लेकिन इसका डिजाइन और केबिन बेहतर है। रेंज ठीक है लेकिन अगर यह 500 किलोमीटर क्रॉस कर जाती तो मुकाबला काफी तगड़ा होता।  इसमें स्पेस अच्छा है और सेफ्टी फीचर्स की भरमार है।

---विज्ञापन---

इन गाड़ियों से भी उठा पर्दा

मोटर शो के पहले टाटा मोटर्स ने भी हैरियर ईवी का अनावरण किया, जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके साथ ही टाटा ने सियरा और अविन्या को भी शोकेस किया। इन दोनों गाड़ियों ने डिजाइन के मामले में पवेलियन में आये लोगों का ध्यान आकर्षित किया। लेकिन इन दोनों गाड़ियों लो कब तक लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

वहीं एक्सपो में Cyberster EV को पेश किया। इस गाड़ी के डिजाइन ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। फुल चार्ज में यह 450 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और डिलिवरी अप्रैल महीने से शुरू की जाएगी।

ऑटो एक्सपो में Kia EV6 facelift से पर्दा उठा। इसे अपडेट किया गया है। इसमें अब ज्यादा रेंज भी मिलेगी। Kia EV6 facelift में 84 kWh बैटरी पैक मिलेगा। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि WLTP के अनुसार इसकी बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 650 किमी तक की रेंज देगी। इसे 15 मिनट की चार्जिंग में 343 किमी तक की रेंज मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: TVS ने पेश किया दुनिया का पहला CNG स्कूटर, 226km की मिलेगी रेंज

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 18, 2025 08:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें