Ather Rizta delivery starts: यंगस्टर्स में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का क्रेज है, हाल ही में इस सेगमेंट में एक हाई टेक स्कूटर Ather Rizta लॉन्च हुआ था। अब उसकी डिलीवरी शुरू हुई है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर मैक्सिमम 125 km तक की रेंज देता है। बाजार में ये अपनी प्राइस रेंज में OLA S1 Air को टक्कर देता है। आइए आपको इन दोनों स्कूटरों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
The wait is finally over!
Our first family scooter, Rizta, is on its way to you. Deliveries have started in Ahmedabad, Pune, Delhi, Lucknow, Agra, Jaipur, Nagpur, and across Andhra Pradesh, and will be coming to all other cities very soon.#Ather #Rizta #EV #Familyscooter pic.twitter.com/vblt5l9bPO
---विज्ञापन---— Tarun Mehta (@tarunsmehta) July 3, 2024
Ather Rizta का बैटरी पैक और पावर
Ather Rizta में हाई पावर के लिए 4kW की बैटरी पैक ऑफर किया जा रहा है। खराब रास्तों पर स्मूथ राइड देने के लिए इसमें 3300 W की मोटर पावर मिलती है। यह स्कूटर रिवर्स मोड के साथ आता है, जिससे बुजुर्ग लोगों को इसे ड्राइव करते हुए बैक करने में आसानी होती है। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जो सड़क पर 80 kmph की टॉप स्पीड आसानी से निकाल लेता है। इसका बेस वेरिएंट 1.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।
Ather Rizta में आते हैं ये शानदार फीचर्स
- वायरलेस चार्जर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है
- इसमें 7 इंच की TFT डिस्प्ले मिलती है।
- यह स्कूटर 3 वेरिएंट में आता है।
- इसके फ्रंट टायर में डिस्क तो रियर टायर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
- स्कूटर में 12 इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर ऑफर किए
- कंपनी इसमें अट्रैक्टिव 7 कलर ऑफर देती है।
- इसमें 2.9KWH और 4.4KW दो बैटरी पैक अवेलेबल हैं।
- इस ईवी स्कूटर की सीट हाइट 900mm की है।
S1 Air
|
Key Highlights |
Riding Range | 151 km |
Top Speed | 90 kmph |
Kerb Weight | 108 kg |
Battery Charging Time (0-100%) | 5 hrs |
Rated Power | 2700 W |
Seat Height | 805 mm |
OLA S1 Air में अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक मिलते हैं
ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 151 Km तक की रेंज देता है। इसमें अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक मिलते हैं। ओला के इस स्कूटर का कुल वजन 99 kg है, इसमें
90 Kmph की टॉप स्पीड आसानी से निकलती है। इस हाई पावर स्कूटर में तीन 2kWh, 3kWh और 4kWh बैटरी पैक मिलता है। स्कूटर में सेफ्टी के लिए अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम की एडिशन सेफ्टी मिलती है। इस न्यू जनरेशन स्कूटर में साइड स्टैंड अलर्ट और बैटरी अलर्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। स्कूटर शुरुआती कीमत 1.06 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है।
OLA S1 Air में आते हैं ये फीचर्स
- इसमें 805 mm की सीट हाइट मिलती है।
- स्कूटर में टीएफटी स्क्रीन दी गई है।
- स्कूटर में 34 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस आता है।
- स्कूटर में रिवर्स मोड दिया गया है।
- ये स्कूटर तीन वेरिएंट में अवेलेबल है।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत
ये भी पढ़ें: CNG बाइक से हर महीने कितने पैसे बचेंगे? Bajaj के अधिकारी ने बता दी सच्चाई…
ये भी पढ़ें: 1.50 लाख कीमत, 35 Kmpl की माइलेज, इंजन पावरट्रेन में 14 लाख के स्कूटर को टक्कर देता है ये Vespa