Ather 450S: टू व्हीलर निर्माता कंपनी Ather Energy ने अपने धांसू स्कूटर Ather 450S को अब नेपाल में बेचने का निर्णय किया है। बेंगलुरु बेस्ड ईवी कंपनी ने इसके लिए Vaidya Energy से हाथ मिलाया है। Vaidya की नेपाल में Ather Energy के ईवी टू व्हीलर की सेल करेगी। यह कई अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन में मिलेगा। इसमें अलॉय व्हील दिए गए हैं।
नए बाजार तलाश रही कंपनी
अनुमान जताया जा रहा है कि Ather 450S नेपाल में 4 लाख रुपये का पड़ेगा। फिलहाल कंपनी ने अपने इस स्कूटर की कीमत और डिलीवरी डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। एथर के चीफ बिजनेस अधिकारी रवनीत फोकेला ने कहा, “हमें कई बाजारों से अविश्वसनीय मांग मिली है, और नेपाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने की हमारी यात्रा में पहला कदम है। स्कूटर में हैवी लोड सस्पेंशन हैं।
115 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज
इंडिया में Ather 450S दो वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन में मिलते हैं। इंडिया में यह स्कूटर 1,27,484 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। एथर 450S में 3kWh की बैटरी मिलती है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 115 किलोमीटर तक चलता है।
90 किलोमीटर की टॉप स्पीड
यह स्कूटर सड़क पर 90 किलोमीटर की टॉप स्पीड देता है। इसमें एप्रन-माउंटेड एलईडी हेडलाइट, नुकीले फ्रंट एंड और शार्प रियर साइड पैनल दिए गए हैं। स्कूटर में फ्रंट में फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इस स्कूटर में आगे और पीछे दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
कंबाइंउ ब्रेकिंग सिस्टम
Ather 450S बाजार में Ola S1, TVS iQube S और Bajaj Chetak को टक्कर देता है। Ola S1 में 8.5kW का बैटरी पैक मिलता है। इसमें 58 Nm का मैक्सिमम टॉर्क है। यह सड़क पर 90 kmph की टॉप स्पीड देता है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 121 km की ड्राइविंग रेंज देता है। इस स्कूटर में कंबाइंउ ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।