Celebrity Cars: सोशल मीडिया पर अकसर अभिनेता अपनी फिल्मों के अलावा महंगी कारों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बार तेलुगु अभिनेता चिरंजीवी और बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपनी नई महंगी कारों को लेकर इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।
अभिनेता ने कार के नंबर के लिए 4.7 लाख रुपये खर्च किए हैं
तेलुगु अभिनेता चिरंजीवी ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की MPV Toyota Vellfire घर लेकर आए हैं। हाल ही में अभिनेता की अपनी नई कार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। बताया जा रहा है कि अभिनेता ने कार के नंबर TS09 GB 1111 को लेने के लिए 4.7 लाख रुपये खर्च किए हैं।
Toyota Vellfire हाइब्रिड कार है
Toyota Vellfire हाइब्रिड कार है। इसमें 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन आता है। यह इंजन 4700 rpm देता है और इसमें 115 bhp की पावर होती है। इसमें पावर्ड कैप्टन सीटें, सुविधाजनक टेबल के साथ बड़ा आर्मरेस्ट, 16-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल आदि फीचर्स मिलते हैं। कार लंबाई 4,395mm, चौड़ाई 1,850mm और ऊंचाई 1,895mm है। इसमें एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC), व्हीकल डायनेमिक इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट (VDIM), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) समेत सभी सेफ्टी फीचर्स हैं।
कार की टॉप स्पीड 330 kmph है
माधुरी दीक्षित ने हाल ही में Porsche 911 Tubro S खरीदी है। सोशल मीडिया में कार के साथ उनके पति श्रीराम माधव नेने की फोटो जमकर वायरल हो रही हैं। इसमें 3745 cc का 6 सिलेंडर इंजन मिलता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स है। जो 650 PS की पावर और 800 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार की टॉप स्पीड 330 kmph है।
Porsche 911 Tubro S की कीमत 3.13 करोड़ रुपये
कार महज 2.6 सेकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। इसमें 18-वे एड्जेस्टेबल स्पोर्ट सीट्स के साथ 10.9-इंच का अत्याधुनिक ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में इलेक्ट्रिक स्लाइड टिल्टेड ग्लास, ऑटोमेटिक डिमिंग इंटीरियर, पार्क असिस्टेंस, क्रूज कंट्रोल, स्मोकिंग पैकेज, अलार्म सिस्टम, टू-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, BOSE के सराउंड सिस्टम, स्मार्टफोन इंटिग्रेशन, USB पोर्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स हैं। भारत में इसकी कीमत करीब 3.13 करोड़ रुपये है।