फेस्टिव सीजन में ऑटोमोबाइल कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए खास एडिशन गाड़ियां लॉन्च करती हैं। इस बार, 5 शानदार SUVs के स्पेशल एडिशन मार्केट में पेश किए गए हैं, जो अपने बेहतरीन फीचर्स और दमदार लुक्स से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं। ये नई SUVs न सिर्फ बेहतर परफॉर्मेंस देती हैं, बल्कि उनके इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी खास बदलाव किए गए हैं। एडवांस टेक्नोलॉजी और सुरक्षा फीचर्स के साथ ये गाड़ियां फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को एक बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव देने के लिए तैयार हैं। इन SUVs के फीचर्स जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
Toyota Fortuner Signature Edition
Toyota Fortuner Signature Edition में एक शानदार डुअल-टोन एक्सटीरियर मिलता है, जिसमें सफेद और ग्रे जैसे कलर शामिल हैं। इसमें ग्रे फ्रंट ग्रिल, मैट ब्लैक हाइलाइट्स और स्टाइलिश अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। अंदर ब्लू लेदर की सीटें, डायमंड स्टिचिंग और एक शानदार ब्लैक वेल्वेट हेडलाइनर मिलता है, जो इसे और भी खास बनाता है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder Signature Edition
Toyota Urban Cruiser Hyryder Signature Edition में कुछ नए लुक्स दिए गए हैं, लेकिन इसका असली डिजाइन वैसा ही रखा गया है। इसमें दो रंगों का इस्तेमाल किया गया है, जैसे ब्लू और सिलवर का कॉम्बिनेशन और साइड में पियानो ब्लैक मोल्डिंग और नए अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। अंदर की ओर, दो रंगों की सीट कवर दी गई हैं, जो गाड़ी के बाहरी रंग से मिलती-जुलती हैं, साथ ही काले वेल्वेट की छत और मैचिंग डेकोरेशन से इसका लग्जरी लुक और बढ़ जाता है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder Festive Edition
Toyota Urban Cruiser Hyryder Festive Edition को खास त्योहारी सीजन के लिए कुछ बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। इसमें हाइब्रिड और नियो ड्राइव इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। इसके साथ 50,817 रुपये का मुफ्त पैकेज भी दिया जा रहा है, जो 31 अक्टूबर तक मिलेगा। अंदर की सुविधाओं में मजबूत 3D फ्लोर मैट्स, एंबियंट लाइटिंग और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम शामिल हैं। बाहर से इसमें मडगार्ड्स, डोर वाइज़र्स, क्रोम हैंडल्स और बेहतर बंपर्स और हेडलाइट्स मिलते हैं।
Maruti Suzuki Grand Vitara Dominion Edition
Maruti Suzuki ने Grand Vitara का Dominion Edition लॉन्च किया है, जो खासतौर पर त्योहारी सीजन के लिए है। इस पैकेज में Delta, Zeta और D मॉडल्स के लिए बाहर से साइड स्टेप्स और डोर वाइजर्स जैसी एक्सेसरीज मिलती हैं। अंदर की तरफ, ऑल-वेदर मैट्स और डुअल-टोन सीट कवर मिलते हैं। यह पैकेज केवल अक्टूबर 2024 तक मिलेगा और इसमें Alpha मॉडल के लिए 52,699 रुपये की एक्सेसरीज शामिल हैं।
Honda Elevate Apex Edition
Honda ने Elevate Apex Edition लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 12.86 लाख से 15.25 लाख रुपये के बीच है। यह खास मॉडल V और VX ट्रिम्स पर आधारित है, जिसमें पियानो ब्लैक डिजाइन और Apex Edition का खास लोगो दिया गया है। अंदर की तरफ डुअल-टोन (सफेद और काले) इंटीरियर्स, लेदर सीटें, एंबियंट लाइटिंग और खास सीट कवर दिए गए हैं, जो इसे ज्यादा प्रीमियम बनाते हैं।
यह भी पढ़ें: बाइक-स्कूटर वाले सावधान! हेलमेट पहना तो भी कटेगा चालान, ट्रैफिक नियम देखकर ही करें बेस्ट का चयन