3 Upcoming Maruti Hybrid Cars: मारुति सुजुकी देश में इलेक्ट्रिक कारों के साथ हाइब्रिड कारों को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। हाइब्रिड कारों की खास बात ये है कि इनमें एक छोटी बैटरी लगी होती है। गाड़ी फ्यूल के साथ बैटरी पर चलती है, जिसकी वजह से माइलेज में इजाफा होता है। जो लोग इलेक्ट्रिक कार खरीदने का बजट नहीं रखते उनके लिए हाइब्रिड अच्छा ऑप्शन है। मारुति सुजुकी अब भारत में अपनी तीन हाइब्रिड कारों को लॉन्च करने जा रही है। टेस्टिंग के दौरान ये मॉडल नजर आ चुके हैं। आइये जानते हैं…
Maruti Suzuki Fronx Hybrid
मारुति सुजुकी भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx का हाइब्रिड मॉडल लॉन्च करने जा रही है। यह कार इस बार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है। इस साल मई-जून में इसे लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार एक लीटर में 35 किलोमीटर तक की माइलेज ऑफर कर सकती है। इसमें 1.5-2 kWh बैटरी पैक मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Prevent car Tyres Theft: कार के टायर्स नहीं होंगे चोरी! बस करें ये छोटा सा काम
Maruti Baleno Hybrid
इसी साल मारुति सुजुकी अपनी अगली हाइब्रिड कार बलेनो को भी लेकर आ रही है। इस कार में 1.2L का Z12E पेट्रोल इंजन मिलेगा और इसमें भी 1.5-2 kWh बैटरी पैक मिल सकता है। बलेनो हाइब्रिड भी एक लीटर में 35 किलोमीटर तक की माइलेज ऑफर कर सकती है। इस कार को इस साल के अंत तक बाजार में उतारा जा सकता है। बलेनो हाइब्रिड की कीमत 10 लाख से कम हो सकती है।
Maruti New Compact MPV
मारुति सुजुकी भारत में एक नई कॉम्पैक्ट एमपीवी Spacia को भारत में इसी साल पेश कर सकती है। आपको बता दें कि यही मॉडल जापान में पहले से ही बिक रहा है। भारत में इसे हाइब्रिड इंजन के साथ ही लाया जाएगा। माना जा रहा है कि इसे Ertiga के नीचे रखा जाएगा। फिलहाल इस गाड़ी के बार में अभी तक कोई और जानकारी नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें: Hero Xoom 125 खरीदने से पहले जानें इसकी 5 बड़ी खूबियां, कीमत 86900 रुपये से शुरू