---विज्ञापन---

ऑटो

गुरुग्राम में लगेगा विंटेज कारों का मेला, एक साथ दिखेंगी 125 से ज्यादा पुरानी कारें

Vintage Car Show: गुरुग्राम में आगामी 21 से 23 फरवरी 2025 तक आयोजित होने जा रहे इस एग्जीबिशन में 125 से ज्यादा पुरानी कारें और 50 विंटेज बाइक्स दिखाई जाएंगी। इस बार भी विंटेज कारों और सांस्कृतिक विरासत पर रहेगा फोकस

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Feb 11, 2025 15:54
vintage car
vintage car

Vintage Car Show: भारत का सबसे बड़ा विंटेज कारों का संग्रहालय दिल्ली के पास गुरुग्राम में है। इस समय 21 Gun Salute Heritage & Cultural Trust के पास 375 से ज्यादा विंटेज कारों का कलेक्शन है। पिछले 12 सालों से ये ट्रस्ट भारत के अलग-अलग शहरों में विंटेज कारों को लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर का मेगा इवेंट 21 Gun Salute Concours D’Elegance करवा रही है। इस साल गुरुग्राम में 21 से 23 फरवरी 2025 तक आयोजित होने जा रहे इस एग्जीबिशन में 125 से ज्यादा पुरानी कारें और 50 विंटेज बाइक्स दिखाई जाएंगी। 3 दिन तक चलने वाले इस आयोजन की शुरुआत दिल्ली के इंडिया गेट से एम्बिएंस ग्रींस, गोल्फ कोर्स, गुरुग्राम तक एक रैली निकालने के साथ होगी।

---विज्ञापन---

इस इवेंट 1939 की लोकप्रिय डेलाहाये (फिगोनी एट फलास्की) जैसी खास विंटेज कारों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा, रोल्स-रॉयस, बेंटले, कैडिलैक, फोर्ड और एस्टन मार्टिन जैसी विश्व प्रसिद्ध कारों की भी झलक देखने को मिलेगी। इस बार तीन दुर्लभ विंटेज कारें – 1932 लांसिन ऑस्टुरा पिनिनफेरिना, 1936 एसी 16/70 स्पोर्ट्स कूपे और 1948 बेंटले मार्क 6 ड्रॉपहेड कूपे, पहली बार इस आयोजन में पेश की जाएंगी।

---विज्ञापन---

यह आयोजन विंटेज कार लवर्स के साथ ही आर्ट और कल्चर पसंद करने वालों के लिए बेहद खास है। विंटेज कारों को देखने के साथ-साथ कथक, भरतनाट्यम, कथकली सहित राजस्थान, उत्तराखंड और हरियाणा के लोकनृत्य भी इस आयोजन में देखने को मिलने वाले हैं।

इस मौके पर 21 गन सैल्यूट हेरिटेज एंड कल्चरल ट्रस्ट के फाउंडर मदन मोहन ने बताया इस आयोजन का लक्ष्य विंटेज मोटरिंग संस्कृति और विरासत पर्यटन को बढ़ावा देना है। ताकि लोग विरासत को भूल ना पायें। लोग इन कारों के डिजाइन और टेक्नॉलजी के बारे में भी जान सकेंगे। इस बार भी विंटेज कारों और सांस्कृतिक विरासत पर रहेगा फोकस। उन्होंने बताया कि रैली में रोल्स-रॉयस, बेंटले, कैडिलैक, फोर्ड और एस्टन मार्टिन जैसे प्रसिद्ध ब्रांड की कार भी प्रदर्शित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होंगे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, भूल जाओगे पेट्रोल स्कूटर

First published on: Feb 11, 2025 03:01 PM

संबंधित खबरें