---विज्ञापन---

ऑटो

सेफ्टी में लोहा मनवाने वाली टाटा की ये SUV फिर होगी लॉन्च, इतनी होगी कीमत

एक बार फिर कार बाजार में टाटा की नई Sierra एसयूवी को पेश करने की तैयानियां चल रही है। लगातार इस गाड़ी की टेस्टिंग चल रही है। इसे पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक अवतार में लाया जाएगा।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 28, 2025 14:24

SUV सेगमेंट में टाटा मोटर्स अपनी नई Sierra को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में एक बार फिर इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। लेकिन सबसे पहले इस SUV को इसी साल  भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दिखाया गया था। टाटा के Gen2 EV प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी एसयूवी को अगले महीने (अप्रैल 2025) में लॉन्च किये जाने की सम्भावना है। इस गाड़ी को ऑन रोड के साथ ऑफ रोड के लिए तैयार किया जायेगा।

एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स

टाटा मोटर्स की गाड़ियां सेफ्टी के मामले में किसी से कम नहीं है। टाटा की गाड़ियों ने मजबूती में अपना लोहा मनवा लिया है। सेफ्टी के लिए नई Sierra में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरे, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), और Level 2 ADAS जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

ड्राईवर के लिए इसमें 3 स्क्रीन देखने को मिलेगी जिसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक सेंट्रल टचस्क्रीन और एक पैसेंजर साइड टचस्क्रीन भी शामिल किया गया है। सभी स्क्रीन 12.3 इंच की हो सकती हैं। इस गाड़ी में सबसे आरामदायक सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा इसमें इसमें प्रीमियम साउंड सिस्टम, पैनोरामिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, Android ऑटो, Apple कार प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

---विज्ञापन---

ताकतवर इंजन  के साथ आएगी नई Sierra

पावर के लिए आगामी Sierra में 1.5 लीटर टर्बो–पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 170hp और 280 Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा। Sierra में 6 मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा यह SUV AWD (ऑल–व्हील ड्राइव) टेक्नॉलजी के साथ भी मौजूद हो सकती है। भारत में इसे 10.50 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:8 से 9 लाख में आने वाली टॉप कॉम्पैक्ट SUV, सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग, स्पेस की नहीं कोई कमी

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 28, 2025 02:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें