Tata Nexon EV खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज़…भारत NCAP क्रेश टेस्ट में Nexon EV के 45 kWh वेरिएंट को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। आपको बता दें कि Nexon EV को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी दोनों ही 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह इलेक्ट्रिक कार का लेटेस्ट मॉडल था, जिसे बाद में लाइनअप में जोड़ा गया था। Nexon EV भारत में खूब पसंद की जाती है और इसकी बिक्री भी खूब होती है। टाटा नेक्सन EV की एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपए से 17.19 लाख रुपए के बीच है।
Tata Nexon EV को मिले इतने पॉइंट्स
Tata Nexon EV को एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में 29.86 पॉइंट मिले हैं। वहीं, फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 14.26 पॉइंट मिले हैं। साइड डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 15.60 पॉइंट मिले हैं। चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में 49 में 44.95 पॉइंट मिले हैं। वहीं, इसे डायनेमिक स्कोर में 24 में से 23.95 पॉइंट, चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम (CRS) इंस्टॉलेशन स्कोर में 12 में से 12 पॉइंट और वाहन मूल्यांकन स्कोर में 13 में से 9 पॉइंट मिले हैं।
Tata Nexon EV के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ-साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। नई Tata Nexon EV को दो बैटरी पैक 30 kWh और 45 kWh के साथ उपलब्ध है। इसे हाल ही में 45 kWh बैटरी पैक के साथ अपडेट किया गया है जो 145 PS की पावर और 215 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 489 km किमी तक की रेंज देती है। यह कार सिर्फ 8.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।सेफ्टी फीचर्स और रेंज के मामले में यह बेहतर SUV है लेकिन डिजाइन के मामले में Nexon EV के डिजाइन में अभी भी काफी सुधार की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: Jeep की नई SUV अगले महीने होगी लॉन्च! Tata Harrier से होगी कांटे की टक्कर