---विज्ञापन---

ऑटो

Renault की सस्ती 7 सीटर Triber आज होगी लॉन्च! नये Logo के साथ होंगे बड़े बदलाव

2025 Renault Triber आज भारत में लॉन्च हो रही है। इस बार इसमें को बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। खास बात ये है कि नई Triber को नए LOGO के साथ पेश किया जाएगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bani Kalra Updated: Jul 23, 2025 08:49

2025 Renault Triber: भारत में सस्ती 7 सीटर कारों की डिमांड खूब देखने को मिल रही है। इस सेगमेंट में संभावनाएं बहुत हैं, लेकिन अभी तक बहुत ज्यादा ऑप्शन देखने को नहीं मिल रहे हैं। लेकिन Renault की Triber अकेली इस सेगमेंट में राज कर रही है और अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस बार फेसलिफ्ट Triber में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। खास बात ये है कि नई Triber को नए LOGO के साथ पेश किया जाएगा।

इंजन और पावर

Triber फेसलिफ्ट में 1.0-litre का 3-cylinder पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 71 BHP और 96 Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT की सुविधा मिलेगी। सोर्स के मुतबिक नए मॉडल में CNG किट का भी ऑप्शन मिलेगा। माना जा रहा है कि यह गाड़ी 20km तक का माइलेज ऑफर कर सकती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: भारत में इन 5 बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा, पहले नंबर पर हीरो का कब्जा

---विज्ञापन---

डिजाइन में बदलाव

फेसलिफ्ट Triber के डिजाइन में नयापन देखने को मिलेगा। इसके फ्रंट में नई ग्लॉस ब्लैक ग्रिल के साथ नया Logo देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें DRLs के साथ नई हेडलाइट्स और फोग लैम्प्स देखने को मिलेंगे, साइड प्रोफाइल में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं इसके रियर प्रोफाइल में कुछ बदलाव मिलेंगे। इसमें आपको नए डिजाइन वाले Alloy व्हील्स मिलेंगे। बाहर से नई Triber काफी हद तक बदल जायेगी।

बात केबिन की करें तो इस बार इसमें काफी कुछ नया देखने को मिलेगा और इस गाड़ी में 7 लोगों के बैठने की जगह मिलेगी। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, ब्रेक असिस्ट, डिस्क ब्रेक, 360 डिग्री कमेरा और सीट बेल्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। फेसलिफ्ट Triber की कीमत 6 लाख के आस-पास हो सकती है। यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: नई Hero HF Deluxe Pro भारत में हुई लॉन्च, कीमत सिर्फ 73550 रुपये

First published on: Jul 23, 2025 08:44 AM

संबंधित खबरें