---विज्ञापन---

Creta और Syros को टेंशन देने आई नई MG Astor, मिलेंगे सबसे एडवांस्ड फीचर्स

2025 MG Astor को कई कॉस्मेटिक अपग्रेड्स और नए फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है। ख़ासतौर पर शाइन वेरीएंट में अब पैनरॉमिक सनरूफ़ और 6 स्पीकर की सुविधा मिलती हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Feb 7, 2025 14:48
Share :
2025 MG Astor launched in India at Rs 10 lakh Rival creta and Syros

2025 MG Astor: इस समय देश में 10 लाख के शुरूआती बजट में एक से बढ़कर एक SUV मौजूद हैं लेकिन MG की Aster अपने सेगमें टी की सबसे बेहतरीन गाड़ी है। परफेक्ट डिजाइन के साथ सबसे एडवांस्ड फीचर्स भी इसी एसयूवी में आपको देखने को मिल रहे हैं। अब ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 2025 एमजी एस्टर को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम क़ीमत सिर्फ़ 10 लाख रुपए है। नई Astor का सीधा मुकाबला Hyundai Creta और kia Syros से होगा।  यह एसयूवी कुल पांच वेरीएंट्स में उपलब्ध है।

2025 MG Astor में क्या है नया?

एमजी एस्टर 2025 को कई कॉस्मेटिक अपग्रेड्स और नए फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है।  ख़ासतौर पर शाइन वेरीएंट में अब पैनरॉमिक सनरूफ़ और 6 स्पीकर की सुविधा मिलती हैं।वहीं, सिलेक्ट वेरीएंट में छह एयरबैग्स और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री जैसे एडिशनल फ़ीचर्स जोड़े गए हैं। इस गाड़ी में 5 लोगों के बैठने की सुविधा मिल रही है। इसकी सभी सीटें बेहद आरामदायक हैं। अगर आप लम्बी दूरी पर इस गाड़ी को लेकर जाना चाहते हैं तो आपको कम स्पेस की शिकायत बिलकुल नहीं होगी साथ ही इसके फीचर्स ड्राइविंग को बेहतर बनाने में मदद भी करेंगे।

---विज्ञापन---

2025 MG Astor में एडवांस्ड फ़ीचर्स की भरमार

  • लेवल 2 एडास
  • वेंटिलेटेड सीट्स
  • 360-डिग्री कैमरा
  • वायरलेस चार्जर
  • वायरलेस ऐंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले
  • ऑटो-डिमिंग IRVM

इंजन और पावर

---विज्ञापन---

एमजी एस्टर में वही 1.5-लीटर और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स मिलते हैं। यानी आपको पावर और परफ़ॉर्मेंस में कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा। लेकिन इसकी माइलेज थोड़ा निराश भी करती है।

क़ीमत और वेरीएंट्स

एमजी एस्टर की वेरीएंट्स अनुसार एक्स-शोरूम क़ीमतें

Variants Ex-showroom prices
Sprint Rs. 10 lakh
Shine Rs. 12.48 lakh
Select Rs. 13.82 lakh
Select AT Rs. 14.85 lakh
Sharp Pro Rs. 15.21 lakh
Sharp Pro AT Rs. 16.49 lakh
Savvy Pro (Ivory) Rs. 17.46 lakh
Savvy Pro (Sangria Red) Rs. 17.56 lakh

Hyundai Creta और Kia Syros से होगा मुकाबला 

2025 MG Astor का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सीरॉस जैसी SUVs से होगा। क्रेटा की कीमत 11 लाख  रुपये से शुरू होती है जबकि  सीरॉस की कीमत 9 लाख से शुरू होती है। लेकिन एस्टर एक प्रोडक्ट के तौर पर इन दोनों से काफी बेहतर है। जबकि किआ सीरॉस एक बेहद खराब दिखने वाली एसयूवी जिसकी कीमत बहत ज्यादा है। इसका ओवर डिजाइन इंडियन बायर्स को बहुत देर तक आकर्षित नहीं कर पायेगा।

 

यह भी पढ़ें:  Tata ने खाली किया पुराना स्टॉक, 70000 के डिस्काउंट पर मिल रही ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 07, 2025 02:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें