---विज्ञापन---

ऑटो

2025 Hyundai Venue के 10 दमदार फीचर्स, जो Maruti Brezza में नहीं मिलते!

भारत के कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Hyundai Venue और Maruti Brezza की टक्कर हमेशा से रोमांचक रही है. लेकिन 2025 Hyundai Venue अब अपने नए फीचर्स की वजह से Brezza से एक कदम आगे नजर आती है. आइए जानते हैं वो 10 फीचर्स जो Maruti Brezza में नहीं मिलते है.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 10, 2025 09:40
2025 Hyundai Venue बनाम Maruti Brezza
2025 Hyundai Venue बनाम Maruti Brezza.

2025 Hyundai Venue 10 New Features: कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट भारत के सबसे कॉम्पिटिटर कार बाजारों में से एक है. इस सेगमेंट में Hyundai Venue और Maruti Suzuki Brezza हमेशा से एक-दूसरे के सबसे बड़े कॉम्पिटिटर रहे हैं. दोनों ही कारें भारतीय खरीदारों के बीच अपनी परफॉर्मेंस, फीचर्स और प्रैक्टिकलिटी के लिए मशहूर हैं. लेकिन 2025 Hyundai Venue ने इस बार ऐसा फीचर अपग्रेड किया है कि यह अब अपने सेगमेंट से ऊपर की कार जैसी लगने लगी है. आइए जानते हैं वे 10 फीचर्स, जो 2025 Venue को Brezza से आगे ले जाते हैं.

1. बड़े डिस्प्ले और प्रीमियम केबिन

नए Venue में अब ड्यूल कर्व्ड डिस्प्ले सेटअप दिया गया है, जिसमें 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन शामिल है. यह सेटअप केबिन को मॉर्डन और हाई-टेक लुक देता है. वहीं, Brezza में सिर्फ 9-इंच का टचस्क्रीन मिलता है, जो फंक्शनल जरूर है लेकिन अब थोड़ा पुराना लगता है. हालांकि Brezza में हेड-अप डिस्प्ले है, जो Venue में नहीं मिलता.

---विज्ञापन---

2. Bose का शानदार म्यूजिक सिस्टम

संगीत प्रेमियों के लिए Venue में 8-स्पीकर वाला Bose साउंड सिस्टम दिया गया है. इसकी साउंड क्वालिटी और बेस क्लैरिटी बेहतरीन है, जो ड्राइव के दौरान मजा दोगुना कर देती है. Brezza में Arkamys द्वारा ट्यून किया गया 6-स्पीकर सेटअप मिलता है, जो ठीक-ठाक है लेकिन Bose सिस्टम जैसी रिच फील नहीं देता.

3. एम्बिएंट लाइटिंग से लग्जरी माहौल

Hyundai ने Venue में कस्टमाइजेंबल एम्बिएंट लाइटिंग दी है, जो निचले सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड के हिस्से में लगाई गई है. रात में ड्राइविंग के दौरान यह हल्की रोशनी केबिन को प्रीमियम एहसास देती है. Brezza में यह फीचर मौजूद नहीं है. Venue N Line वर्जन में यह लाइटिंग लाल रंग में आती है, जो इसे और स्पोर्टी बनाती है.

---विज्ञापन---

4. पावर्ड ड्राइवर सीट से बढ़ी सुविधा

नए Venue में 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट दी गई है, जिससे सीट एडजस्टमेंट सिर्फ एक बटन से हो जाता है. यह फीचर लंबे सफर में ड्राइवर की कमर और बैठने की पोजीशन के लिए काफी आरामदायक है. Brezza में अभी भी मैनुअल एडजस्टमेंट वाली सीट मिलती है.

5. गर्मी में राहत देने वाली वेंटिलेटेड सीटें

भारतीय गर्मियों में ड्राइविंग करना किसी चुनौती से कम नहीं. Venue में दी गई वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें इस समस्या का बेहतरीन समाधान हैं. ये सीटें लंबे सफर के दौरान भी ठंडक बनाए रखती हैं. वहीं Brezza में यह सुविधा नहीं दी गई है.

6. रियर सीट रिक्लाइन से बढ़ा आराम

2025 Venue में अब रिक्लाइन होने वाली रियर सीटें दी गई हैं, जिससे पीछे बैठने वाले यात्री अपनी सुविधा के अनुसार सीट झुका सकते हैं. परिवार के साथ लंबी यात्राओं में यह फीचर बहुत उपयोगी साबित होता है. Brezza की रियर सीटें फिक्स हैं, यानी यह सुविधा वहां नहीं मिलती.

7. एडवांस सेफ्टी, ADAS टेक्नोलॉजी

Venue में अब लेवल 2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) शामिल किया गया है. इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ड्राइवर अटेंशन मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. ये सभी ड्राइविंग को और सुरक्षित बनाते हैं. Brezza में अभी तक ADAS फीचर्स नहीं दिए गए हैं.

8. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)

Venue अब कई वेरिएंट्स में TPMS सिस्टम के साथ आती है, जो हर टायर का एयर प्रेशर मॉनिटर करता है और किसी भी गिरावट की सूचना तुरंत देता है. यह फीचर सुरक्षा और फ्यूल एफिशिएंसी दोनों में मदद करता है. Brezza में फिलहाल यह फीचर नहीं दिया गया है.

9. फ्रंट और साइड पार्किंग सेंसर

शहर की तंग पार्किंग जगहों में Venue चलाना अब आसान हो गया है. इसमें फ्रंट और साइड पार्किंग सेंसर दिए गए हैं, जो ड्राइवर को गाड़ी के आसपास के अवरोधों की जानकारी देते हैं. Brezza में केवल रियर सेंसर और कैमरा मिलता है, जिससे Venue पार्किंग के मामले में ज्यादा एडवांस साबित होती है.

10. इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB) विद ऑटो होल्ड

Venue में अब EPB (Electronic Parking Brake) और Auto Hold फीचर जोड़ा गया है. यह ट्रैफिक में गाड़ी रोकने और चलाने को बेहद आसान बना देता है. खासकर ऑटोमैटिक वर्जन में यह फीचर बहुत उपयोगी है. Brezza में अभी भी मैनुअल हैंडब्रेक लीवर दिया गया है, जो अब पुराना लगता है.

कीमत

Maruti Brezza की कीमत 8.26 लाख से 13.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है, जबकि Hyundai Venue 7.9 लाख से 15.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच उपलब्ध है. अगर आप फीचर्स और प्रीमियम एक्सपीरियंस को अहमियत देते हैं, तो नया 2025 Hyundai Venue फिलहाल इस मुकाबले में साफ तौर पर आगे नजर आता है.

ये भी पढ़ें- New Hyundai Venue Vs Maruti Brezza: कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में किसका पलड़ा भारी?

First published on: Nov 10, 2025 09:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.