---विज्ञापन---

2025 Honda Unicorn: फैमिली मैन के लिए होंडा लाई नई बाइक, इंजन हुआ एडवांस्ड

2025 Honda Unicorn: नई Honda Unicorn (SP160) जो अब अपडेट हो गई है। इस बाइक में होंडा ने OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार इंजन में बदलाव किए गए हैं। इतना ही नहीं बाइक में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलते हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Dec 27, 2024 07:53
Share :

2025 Honda Unicorn: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने अभी हाल ही में  एक्टिवा 125 और SP125 को अपडेट करके बाजार में उतारा और ठीक बाद अब कंपनी लेकर आई है नई Honda Unicorn (SP160) जो अब अपडेट हो गई है। इस बाइक में होंडा ने OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार इंजन में बदलाव किए गए हैं। इतना ही नहीं बाइक में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलते हैं।

इसमें अब डिजिटल इन्सट्रुमेंट क्लस्टर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन,  और डुअल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। सबसे बड़ा बदलाव ये है कि बाइक भविष्य में E-20 पेट्रोल पर भी चलेगी। इस बाइक को खास फैमिली क्लास को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है।

---विज्ञापन---

कीमत और वैरिएंट

2025 Honda Unicorn में सिर्फ एक ही वैरिएंट अवेलेबल है जोकि इसके सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये है। ग्राहक अपडेटेड मोटरसाइकिल को देशभर में HMSI डीलरशिप से खरीद सकते हैं। इस बाइक का सीधा मुकाबला यामाहा FZ, बजाज पल्सर, सुजुकी जिक्सर और TVS अपाचे RTR160 2V से होगा।

---विज्ञापन---

 

इंजन और पावर

नई यूनिकॉर्न में 162.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है जो 13.5hp की पावर और 14.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन OBD2B के अनुरूप है, यानी बाइक E20 पेट्रोल पर भी चलेगी। इस इंजन को अब ट्यून किया है ताकि परफॉरमेंस बेहतर बन सके। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

 

बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ड्रम और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। कंफर्ट राइडिंग के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक है।होंडा ने नई यूनिकॉर्न 160 के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया है लेकिन इसमें 3 कलर ऑप्शन पेश किये हैं जिनमें Pearl Igneous Black, Matte Axis Gray Metallic और Radiant Red Metallic कलर शामिल हैं।

इस बाइक में अब नया LED हेडलैंप मस्कुलर फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें रियर में LED टेललाइट भी है। बाइक में 4.2 इंच का नया TFT डिस्प्ले दिया गया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है, इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट और म्यूजिक प्लेबैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाइक में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी है। बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गये हैं।

यह भी पढ़ें: 2025 Tata Tiago अगले महीने होगी लॉन्च, नई Swift की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Dec 27, 2024 07:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें