भारत में अब सस्ती CNG कॉम्पैक्ट एसयूवी आने लगी हैं। कंपनियां ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से नए मॉडल पर काम कर रही हैं। आजकल दो CNG टैंक के साथ मॉडल आ रहे हैं जो बूट में स्पेस की कमी नहीं होने देते और आप काफी आसान आसानी रख सकते हैं। टाटा और हुंडई जैसी कंपनियां इसी तरह के मॉडल बाजार में उतारा रही हैं।अगर आपका बजट भी कम है और एक ऐसी ही गाड़ी की तलाश में है तो यहां हम दो सबसे किफायती कॉम्पैक्ट CNG एसयूवी के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Hyundai Exter CNG
- कीमत: 8.64 लाख रुपये
- माइलेज: 27.1 km/kg
Hyundai Exter CNG एक किफायती गाड़ी है। यह एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसका डिजाइन अच्छा है साथ ही इसमें स्पेस और माइलेज भी काफी बढ़िया मिल जाता है। इसमें Dual CNG सिलेंडर मिलते हैं जिनकी वजह से बूट स्पेस अच्छा मिल जाता है और आप काफी सामान रख सकते हैं। इंजन की बात करें तो EXTER CNG में 1.2L Bi-Fuel (पेट्रोल+CNG) इंजन दिया है जो 69 PS की पावर और 95.2 Nm का टॉर्क देता है।
यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक यह 27.1 km/kg की माइलेज देगी। इसमें सनरूफ, LED DRLs, LED टेल लैम्प्स, ऑटोमैटिक टेम्प्रेचर कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट कंट्रोल और कई शानदार फीचर्स दिए गये हैं। Exter CNG मॉडल की एक्स–शोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये से शुरू होती है।
Tata Punch CNG
- कीमत: 7.30 लाख रुपये
- माइलेज: 26.49 km/kg
टाटा पंच अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। इसमें क्वालिटी के साथ अच्छा स्पेस मिल जाता है। इसमें स्पेस की कमी नहीं है। इसमें 2 छोटे CNG सिलेंडर दिये हैं जिसकी वजह से बूट में स्पेस की कमी नहीं रहती। आप काफी सामान यहां रख सकते है। अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती CNG एसयूवी है। इसकी कीमत 7.30 लाख रुपये से शुरू होती है। Punch CNG में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। यह तीन सिलेंडर इंजन है, जो सीएनजी 73.4 PS की पावर और 103 Nm का टॉर्क देता है।
इस एसयूवी में प्लास्टिक क्वालिटी बहुत अच्छी देखने को नहीं मिलती। माना जा है कि कंपनी पंच का नया मॉडल भारत में लॉन्च कर सकती है। सेफ्टी के लिए इसमें ABS+EBD, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: हीरो स्प्लेंडर की बिक्री में 25% की गिरावट, लोगों ने क्यों बनाई दूरी, जानें 3 बड़े कारण