---विज्ञापन---

ऑटो

लम्बे सफर पर आपको थकने नहीं देंगी ये बाइक्स, कीमत 1.10 लाख से शुरू

अगर आप 150cc और 160cc इंजन वाली सिंपल डिजाइन की बाइक की तलाश में हैं तो यहां हम आपको तीन सबसे दमदार ऑप्शन बता रहे हैं जो आपके काम आ सकते हैं...

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 21, 2025 20:06

भारत में जहां स्पोर्टी और लेटेस्ट डिजाइन वाली बाइक्स लॉन्च हो रही हैं। लेकिन अभी भी बाजार में सिंपल डिजाइन वाली बाइक्स मौजूद है जिन्हें खास फैमिली क्लास को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। डेली यूज के साथ लंबी दूरी के लिए भी इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। हैवी इंजन के कारण पावर की कमी महसूस नहीं होती। पिछले कई सालों ये बाइक्स बाजार में अपनी धाक जमाये हुए हैं। अगर आप भी अपने लिए एक ऐसी ही बाइक की तलाश में हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं।

Honda Unicorn 160

  • कीमत: 1.19 लाख रुपये

होंडा यूनिकॉर्न एक पावरफुल और सिंपल डिजाइन के आने वाली बाइक है। इसमें लम्बी सीट मिलती है जिसकी वजह से सिटी और हाईवे पर यह बाइक थकान होने नहीं देती। इस बाइक को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि इसे डेली के साथ लम्बी दूरी पर भी ले जाया सके। यूनिकॉर्न में 160cc PGM-FI इंजन दिया है जो 13.46PS पावर देता है। इसके फ्रंट में व्हील में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm का ड्रम ब्रेक दिया है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक साथ सिंगल चैनल ABS दिया गया है। 20 सालों से यह बाइक ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है।

---विज्ञापन---

TVS  Apache 160 2V

  • कीमत: 1.20 लाख रुपये

टीवीटीएस की अपाचे 160 अपने बोल्ड डिजाइन और दमदार इंजन की वजह से ग्राहकों को आज भी पसंद आ रही है। इस बाइक में 159.7cc का  इंजन लगा है 16.04 PS की पावर जनरेट करता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा दी गई है। यह स्पोर्टी बाइक है और इस पर थोड़ा झुक पर बैठना पड़ता है। सिटी और हाइवे पर यह बाइक आपको जल्दी से निराश होने का मौका नहीं देगी।

Bajaj Pulsar 150

  • कीमत: 1.10 लाख रुपये

बजाज पल्सर 150  भारत में खूब पसंद की जाती है। इस बाइक का डिजाइन स्पोर्टी है और डेली यूज़ के लिए आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। हर वर्ग के ग्राहकों को यह बाइक लुभा सकती है। इसमें 150cc का इंजन लगा है जो 14 PS की पावर देता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की भी सुविधा मिलती है। बाइक की एक्स-शो रूम 1.10 लाख रुपये है। बजाज पल्सर रोड पर जमकर चलती है और यह इसकी सबसे बड़ी खूबी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: नई कार की ऑन रोड कीमत पर ग्राहकों को ऐसे लगता है चूना! बेस्ट डील के लिए करें ये काम

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 21, 2025 02:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें