---विज्ञापन---

ऑटो

आ गई बजाज की नई Platina 110 NXT, नए इंजन के साथ मिलेगी बढ़िया माइलेज

नई Platina 110 NXT भारत में आ गई है और इस बार इसमें कई बड़े बदलाव देखने मिल रहे हैं। अगर आप इस बाइक को ख़रीदने की सोच रहे, तो आइये जानते हैं बाइक की कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में...

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 8, 2025 07:12
2025 Bajaj Platina 110 NXT unveil in India

बजाज ऑटो ने भारत में अपनी नई Bajaj Platina 110 NXT को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक एकदम नया अवतार में आई है। इस बाइक में कंपनी ने कई नए फीचर्स को शामिल किया है। इतना ही नहीं इस बाइक में नए ग्राफिक और कलर भी दिए गये है। इतना ही नहीं इसके इंजन को भी अपडेट किया है। अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं? तो चलिए जानते हैं क्या कुछ खास और नया इसमें देखने को मिलेगा। यह बाइक डेली यूज़ के लिए काफी बेहतर साबित हो सकती है।

नया OBD-2B अपडेटेड इंजन

नई Bajaj Platina 110 NXT में दिया गया इंजन OBD-2B  के अनुरूप हो गया है। बाइक में अब FI (फ्यूल इंजेक्शन) सिस्टम को शामिल किया है। इसमें पहले की तरह ही 115.45cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 8.5PS की पावर और 9.81Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।

---विज्ञापन---

देखने में काफी शानदार

नई Platina 110 NXT को बेस वेरिएंट से ऊपर लाया गया है। इसे बेस वेरिएंट से ज्यादा प्रीमियम दिखाया गया है। बाइक की हेडलाइट के चारों तरफ क्रोम बेजल देखने को मिलता है और इसमें इंटीग्रेटेड LED DRLs भी दिया गया है। इस मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक, साइड पैनल और हेडलाइट काउल पर नए ग्राफिक्स भी दिए गए हैं, जो देखने में काफी शानदार दिखते हैं। इसके अलावा, बजाज ऑटो ने बाइक को और भी बेहतर बनाने के लिए ब्लैक आउट एलॉय व्हील्स पर रिम डेकल्स भी दिए हैं।

इस बाइक में 17-इंच अलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक फोर्क और गैस-चार्ज्ड प्रीलोड-एडजेस्टेबल ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। इसमें अभी भी CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ 130mm फ्रंट और 110mm रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है। बाइक का कर्ब वजन 122kg है और सीट की ऊंचाई 807mm है। इसमें 200mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है

---विज्ञापन---

फीचर्स और कीमत

बाइक में हैलोजन हेडलाइट और डिजिटल इनसेट के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत  74,214 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें: महज 42,000 में इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना लाइसेंस के चलाओ, 89km की मिलेगी रेंज

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: May 08, 2025 07:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें