2025 All New Jeep Compass: नई जीप कंपास एसयूवी का इंतजार काफी लम्बे समय से किया जा रहा है। नया मॉडल जीप के STLA मीडियम प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगा। इसे सबसे पहले यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, उसके बाद अन्य बाजारों में इसकी बिक्री शुरू होगी। जीप लंबे समय से आगामी नई जनरेशन कंपास को लेकर टीजर जारी कर रही है, जैसा कि हमने पिछले साल अक्टूबर में पहला टीजर देखा था, और मार्च 2025 में शेयर किए गए दूसरे टीजर में एसयूवी के लाइटिंग एलिमेंट्स को हाइलाइट किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही इसका ग्लोबल डेब्यू होगा। प्रोडक्शन-स्पेक नई कंपास की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं, जिसमें अपकमिंग एसयूवी का पूरा लुक दिखाया गया है। नए मॉडल में क्या खास और नया देखने को मिलेगा? आइये जानते हैं।
डिजाइन में नयापन
बाहरी डिज़ाइन की बात करें तो नई नई जीप कंपास एक दम नए अंदाज में होगी और यह काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसी नजर आएगी। इस फ्रंट में नई स्लीक LED हेडलाइट्स, बोनट, फ़ॉग लैंप और बम्पर देखने को मिलेगा। सामने से यह काफी आकर्षित करती है। इसके दोनों छोर पर बेहद पतले वर्टिकल एयर वेंट हैं।गाड़ी के चारों ओर भारी क्लैडिंग के साथ चौकोर व्हील आर्च इसे बोल्ड लुक देने में मदद करते हैं। साथ ही इसमें मजबूत शोल्डर लाइन और पतली रूफ रेल्स भी देखने को मिलती हैं। गाड़ी के रियर में नई एलईडी टेल लाइट्स, जीपक के चमकते लोगो के साथ कनेक्टेड ट्रीटमेंट मिलता है। कुल मिलाकर, डिजाइन के मामले में नई नई नई जीप कंपास एक काफी बेहतर और नयेपन के साथ आएगी।
भारत में होई लॉन्च!
नई पीढ़ी की जीप कंपास भारत में नहीं आएगी और स्टेलेंटिस ने भी इसकी पुष्टि की है। हालांकि, कंपनी मौजूदा मॉडल को लंबे समय तक बेचना जारी रखेगी और हम इस एसयूवी में कुछ मामूली कॉस्मेटिक अपग्रेड की उम्मीद कर सकते हैं। इसके इंजन और कैबिन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि नई जीप कंपास में हाइब्रिड इंजन को शामिल किया जाएगा और साथ ही इसे इलेक्ट्रिक अवतार में भी लाने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: 27km का माइलेज, 6 एयरबैग्स, Maruti की इस 7 सीटर कार से दूर हुए ग्राहक, जानिए वजह