Volkswagen December Discount: इस समय कार कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने और पुराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं। 31 दिसंबर से पहले डीलर्स को भी अपने स्टॉक को क्लियर करना होता है, जिसकी वजह से वो गाड़ियों पर एक्स्ट्रा फायदा ऑफर करते हैं। इस महीने कई कारों पर डिस्काउंट चल रहा है लेकिन Volkswagen अपने ग्राहकों को दे रही है सबसे बड़ा डिस्काउंट। अगर आप इस महीने कंपनी Tiguan,Taigun या Virtus कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं किस मॉडल पर कितनी बचत होगी।
Volkswagen Virtus: 1.50 लाख की बचत
सेडान कार सेगमेंट में Volkswagen Virtus एक शानदार कार है। इस कार में सॉलिड बिल्ड क्वालिटी देखने को मिलती है। इस महीने इस कार पर आप पूरे 1.50 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि यह डिस्काउंट इस कार के 1.0L इंजन वाले मॉडल पर ही दिया जा रहा है, जबकि इसके 1.5L इंजन वाले मॉडल पर सिर्फ 50,000 का डिस्काउंट मिलेगा। इस कार की कीमत 11.56 लाख रुपये से लेकर 19.41 लाख रुपये तक जाती है।
Volkswagen Taigun: 2 लाख का डिस्काउंट
अगर आप इस कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी Taigun को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इस महीने इस गाड़ी की खरीद पर 2 लाख रुपये तक की बचता का मौका मिलेगा। इसका फायदा 31 दिसंबर तक उठाया जा सकता है। इस गाड़ी पर मिलने वाला यह ऑफर इसके 1.0L इंजन वाले मॉडल पर मिल रहा है। वहीं 1.5 लीटर की क्षमता वाले मॉडल पर आपको सिर्फ 50,000 रुपये तक का फायदा ही मिलेगा। इसके 2023 के मॉडल की खरीद पर आप एक्स्ट्रा 50,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
Volkswagen Tiguan: 4.90 लाख का डिस्काउंट
Volkswagen इस महीने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Tiguan पर सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस गाड़ी पर आप 4.90 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। अब इस पूरे डिस्काउंट में 2 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। जबकि इस एसयूवी के 2023 में बने मॉडल की खरीद पर आपको काफी बचत होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2023 मॉडल पर 90,000 रुपये की कीमत वाला चार साल का सर्विस वैल्यू पैकेज और 1.50 लाख रुपये के एक्सचेंज के साथ 20,000 रुपये का स्क्रैपिंग पैकेज भी दिया जा रहा है। इस एसयूवी की कीमत 35.17 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: PM E-DRIVE योजना के तहत इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में हुई ग्रोथ, जानें बड़ी बातें