---विज्ञापन---

डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस! Skoda Slavia के Monte Carlo एडिशन में कितना दम? जानिये

Skoda Slavia Monte Carlo: स्कोडा स्लाविया का मोंटे कॉर्लो एडिशन टोरंडो रेड और कैंडी व्हाइट कलर के साथ बाजार में आया है। मॉन्टे कार्लो एडिशन को कई कॉस्मेटिक चेंज के साथ लाया गया है यहां हम आपको बता रहे हैं इसके डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस के बारे में...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Oct 25, 2024 13:35
Share :

Skoda Slavia Monte Carlo Edition Review: स्कोडा स्लाविया मोंटे कॉर्लो एडिशन की परफॉरमेंस कैसी है ? इसके लिए इस कार को हमने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर चलाकर देखा। सामान्‍य स्‍लाविया के मुकाबले मोंटे कॉर्लो एडिशन में क्‍या बदलाव हैं। क्या यह वाकई खरीदने के लायक है ? इन सब बातों की जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं। स्लाविया अपने सेगमेंट की सबसे खूबसूरत सेडान कार है। वहीं इसका नया Monte Carlo एडिशन और भी शानदार नजर आता है। स्कोडा स्लाविया के टॉप-एंड वेरिएंट के मॉन्टे कार्लो एडिशन को कई कॉस्मेटिक चेंज के साथ लाया गया है। नए एडिशन में यह ज्यादा स्पोर्टी नजर आती है।

---विज्ञापन---

डिजाइन और इंटीरियर

स्कोडा स्लाविया मोंटे कॉर्लो एडिशन के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन टोरंडो रेड और कैंडी व्हाइट कलर में बेहद आकर्षित नजर आती है। स्लाविया के फ्रंट में ब्लैक कलर की ग्रिल लगी है। वहीं इस कार में लगी फ्रंट लैम्प को भी इसी ब्लैक शेड के साथ गार्निश किया गया है।इसके अलावा कार में ब्लैक ORVMs, डुअल टोन सनरूफ, मॉन्टे कार्लो बैजिंग, डोर हैंडल्स इन सभी को ब्लैक गार्निशिंग में पेश किया गया है।

---विज्ञापन---

इतना ही नहीं कार में लगे शीशों को भी ब्लैक एलीमेंट्स के साथ गार्निश किया गया है। इतना ही नहीं पीछे से भी यह कार स्पोर्टी लुक देता है। इस कार के रियर में भी ब्लैक लैटरिंग की हुई है। इसके साथ ही कार में 16-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है।

इंजन और परफॉरमेंस  

स्कोडा स्लाविया मोंटे कॉर्लो एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। कार में 1.0 TSI इंजन लगा मिलता है जो 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ है। इसके अलावा इसमें  1.5 TSI इंजन दिया है जो 7 स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ मौजूद है। स्कोडा स्लाविया के मॉन्टे कार्लो एडिशन में स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील दिया है जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को भी बेहतर करता है। इस कार में डिजिटल डायल्स और वेंटिलेटेड सीट्स भी लगी है।

स्कोडा स्लाविया मोंटे कार्लो एडिशन को कुछ समय के लिए हमें बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर चलाने का मौका मिला। ये एक परफेक्ट ट्रैक है जहां किसी भी गाड़ी की परफॉरमेंस को टेस्ट किया जाता है। इस ट्रैक पर हमने  इसके 1.5 लीटर और 7 स्पीड DSG वेरिएंट को चलाया। पावर और पिकअप काफी बेहतर है, यह कार तेजी से रफ़्तार पकड़ती हैं।

हाई स्‍पीड में टर्न करते समय कोई दिक्कत नहीं होती है और पूरी कार बैलेंस में रहती है। ये कार हाई स्पीड में पूरे कंट्रोल में रहती है। ड्राइव के दौरान एक ट्रेनर हमारे साथ रहा जिसने गाइड किया। इस कार को 170km ph की स्पीड से ड्राइव किया। ब्रेकिंग के दौरान कोई दिक्कत नहीं हुई। Skoda Slavia अपने डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस के मामले में इम्प्रेस करती है।

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 17, 2024 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें