2024 Kia Sonet booking start details in hindi: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी फ्यूचरिस्टिक कार Kia Sonet के नए अपडेट वर्जन की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू कर दी है। अगर आप यह कार बुक करना चाहते हैं तो 25000 रुपये देकर कंपनी के स्थानीय डीलरशिप या ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। ताजा अपडेट यह है कि कंपनी ने अपनी इस कार के प्राइस के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है। कंपनी जनवरी के पहले सप्ताह में इसकी कीमतों की जानकारी शेयर करेगी और इसी माह इसकी डिलीवरी भी शुरू होगी।
नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर देखें 2024 Kia Sonet
रियर में बूट पर लाइट की लंबी स्ट्रीप
यह कंपनी की पांच सीटर एसयूवी कार है, जिसमें पहली बार लोगों की सुरक्षा के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया (ADAS) गया है। यह सिस्टम सेंसर से चलता है और कार के आसपास किसी चीज के आने पर ऑटोमैटिक तरीके से अलर्ट जारी करता है। Kia Sonet facelift से कंपनी ने 14 दिसंबर 2023 को पर्दा उठाया था। पुरानी से कंपेयर करें तो नई सोनेट में फ्रंट और रियर लाइट के लुक्स को बदला गया है। अब इस कार के रियर में बूट पर लाइट की लंबी स्ट्रीप दी गई है।
1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
2024 Kia Sonet में 11 कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। नई कार की ग्रिल को पहले से अधिक स्टाइलिश और ट्रेंडी बनाया गया है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं। 2024 Sonet SUV के केवल एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव किया गया है। इसके इंजन पावर और टॉर्क में कोई चेंज नहीं हुआ है। कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 5, 6 और 7 स्पीड तीनों गियरबॉक्स ऑफर होंगे। Sonet facelift में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 82 bhp की पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें टर्बो इंजन का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो सड़क पर 114 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क देगा।