---विज्ञापन---

KTM 390 एडवेंचर लॉन्च, जब 19 इंच अलॉय व्हील के साथ सड़क पर दौड़ेगी ये धांसू बाइक, तो युवा देखते रह जाएंगे, जानें कीमत और माइलेज

KTM 390 Adventure: अपनी बाइक्स में हाई स्पीड इंजन देने के लिए पहचान रखने वाली यूरोपियन टू व्हीलर कंपनी केटीएम ने अपनी नई धांसू बाइक KTM 390 एडवेंचर लॉन्च कर दी है। इस डैशिंग बाइक में 19 इंच के बड़े अलॉय व्हील और बवाल फीचर्स दिए गए हैं। मिलेगा 373 cc का धाकड़ इंजन केटीएम […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 15, 2023 18:33
Share :
KTM 390 Adventure, KTM 390 Adventure mileage, ktm 390 adventure 2023, KTM 390 series, KTM 390 Adventure Price, KTM 390 Adventure Engine, KTM 390 Adventure Specifications,
KTM 390 Adventure

KTM 390 Adventure: अपनी बाइक्स में हाई स्पीड इंजन देने के लिए पहचान रखने वाली यूरोपियन टू व्हीलर कंपनी केटीएम ने अपनी नई धांसू बाइक KTM 390 एडवेंचर लॉन्च कर दी है। इस डैशिंग बाइक में 19 इंच के बड़े अलॉय व्हील और बवाल फीचर्स दिए गए हैं।

मिलेगा 373 cc का धाकड़ इंजन

केटीएम की इस नई धांसू बाइक में 373 cc का धाकड़ इंजन दिया गया है। यह इंजन 43.5 bhp की पावर और 37 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। एडवेंचर का शौक रखने वाले लोगों को यह बाइक खूब पसंद आने वाली है। इस बाइक का बड़ा इंजन इसे सिटी समेत खराब रास्तों में चलने की हाई पावर देता है।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

 

लंबी दूरी के लिए बेस्ट है यह बाइक

लंबी दूरी के सफर में इंजन को ठंडा रखने के लिए इस बाइक में फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसमें कूलिंग कर्व्ड रेडिएटर है। KTM 390 adventure शुरूआती कीमत 2.80 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है।

 

बाइक में भर-भरकर दिए हैं फीचर्स

बाइक में फुल स्पिल्ट एलईडी हैडलैंप इसे बेहद अट्रैक्टिव बनाते हैं। बाइक में टीएफटी डिस्प्ले, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, राइडिंग मोड्स, कॉर्नरिंग एबीएस, ऑरोडिंग एबीएस, यूएसबी बाइक के फ्रंट में 19 और रियर में 17 इंच के एल्यूमिनियम स्पोक व्हील्स दिए गए हैं।

14 लीटर का फ्यूल टैंक

बाइक में 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक की माइलेज बढ़ाने के लिए इसमें ई-वैप तकनीक दी गई है। फिलहा इसके तीन वेरिएंट मिलेंगे। इसका टॉप मॉडल 3.60 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिलेगा।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 15, 2023 06:33 PM
संबंधित खबरें