2023 Kia Carens: साउथ कोरिया वाहन निर्माता कंपनी Kia ने अपनी धाकड़ कार Kia Carens का नया वर्जन बाजार में पेश किया है। कीमतों के अलावा इस कार में कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। कार लवर्स अब इस कार को नए पावरट्रेन, गियरबॉक्स के साथ देखेंगे।
यह होगी नई कीमतें
नया वर्जन आने के बाद अब Kia Carens का सबसे सस्ता मॉडल प्रेस्टीज 1.5L iMT शुरूआती कीमत 13.25 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। वहीं, टॉप मॉडल लग्जरी प्लस 1.5 डीसीटी – 17.95 लाख रुपये (एक्स शोरुम) में मिलेगा।
अब मिलेगी एलेक्सा कनेक्टिविटी और भर-भरकर नए फीचर्स
बदलाव के बाद 2023 Kia Carens को 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट की जगह लेगा। यह इंजन 160PS और 253Nm का टार्क जेनरेट करता है। वहीं, कार में अब इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन होगा। जो 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में मिलेगा। वहीं, कार में 1.5L टर्बो डीजल इंजन भी मिलेगा। यह इंजन 115PS और 250Nm का टार्क पैदा करता है। कार में अब एलेक्सा कनेक्टिविटी, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग आदि नेक्सट जेनरेशन कार के सभी फीचर्स मिलेंगे।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें