---विज्ञापन---

2022 BMW R 1250 RT: नए अवतार में लॉन्च हुआ BMW का ये दमदार मॉडल, जानें कीमत और फीचर्स

2022 BMW R 1250 RT: भारत में बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने R 1250 RT के 2022 के संस्करण को लॉन्च किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की शुरूआती कीमत 23.95 लाख रुपये रखी है, जो कि एक्स शोरूम प्राइस है। और आप यह भी जान लिजिए की इसकी डिलीवरी उन ग्राहकों के […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 18, 2022 14:44
Share :
Picture Credit: Google

2022 BMW R 1250 RT: भारत में बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने R 1250 RT के 2022 के संस्करण को लॉन्च किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की शुरूआती कीमत 23.95 लाख रुपये रखी है, जो कि एक्स शोरूम प्राइस है। और आप यह भी जान लिजिए की इसकी डिलीवरी उन ग्राहकों के लिए शुरू भी हो गई है, जिन्होंने पहले से ही अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से इस मोटरसाइकिल को बुक करा लिया था।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िएYamaha Motors: यामाहा ने The Call of the Blue 3.0 अभियान किया लॉन्च, जानें

 

---विज्ञापन---

बीएमडब्ल्यू के पहले मॉडल R1200RT में कई बदलाव करके कंपनी ने R1250RT को एक नए अवतार में उतारा है। आपको ये भी बता दें कि कुछ साल पहले कंपनी ने भारत में R1200RT मॉडल को बंद कर दिया गया था। कंपनी का दावा है कि यह पहले के मुकाबले में एयरोडाइनमिक है। कंपनी ने अपने इस नए मॉडल की फेयरिंग में कुछ सुधार भी किया गया है। इस बाइक के अंदर एक नया फुल-एलईडी हेडलैंप भी दिया गया है।

 

और पढ़िएBest Mileage Bikes: 100km से भी ज्यादा का माइलेज देती है ये बेहद सस्ती बाइक्स, जानें

 

कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में वो सभी फीचर्स दिए गए है, जो बाइक की आधुनिकता बढ़ाने के साथ साथ इसे touring के लिए भी सुटेबल बनाती है। इस मोटरसाइकिल के अन्य फीचर्स में हीटेड ग्रिप्स, पैनियर केस, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और लगेज रैक भी दी हैं। आपको बता दें कि इस बाइक में इसके क्लच, गियर लीवर और ब्रेक को भी आप एडेजेस्ट कर सकते है। और इसकी अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूज़ कंट्रोल, स्टीयरिंग स्टेबलाइजर, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS,हिल होल्ड कंट्रोल और मल्टीपल राइडिंग मोड भी शामिल है। इसके अंदर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ साथ 10.25-इंच रंगीन टीएफटी डिस्प्ले का भी शामिल किया हुआ है।

कंपनी का यह मॉडल R1250RT में 1,254cc, बॉक्सर-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन दिया गया है। और यह एक BMW Shiftcam तकनीक है। आपको बता दें कि यह इंजन 7,750rpm पर 132.2bhp पॉवर और 6,250rpm पर 143Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। इस बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता लगभग 25 लीटर की है। और इस BMW R 1250 RT का कर्ब वेट 279 किग्रा है।

 

 

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

 

 

HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

First published on: Aug 18, 2022 11:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें