Bikes With Biggest GST Price Cuts: भारत में बाइकों के शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी है. हाल ही में लागू हुई GST कटौती ने कई पॉपुलर बाइकों की कीमतों में भारी कमी ला दी है. छोटे बजट वाली बाइक्स से लेकर प्रीमियम स्पोर्ट बाइक तक, अब ग्राहकों को अपने पसंदीदा मॉडल्स पर अच्छे खासे पैसे की बचत मिल रही है. TVS, Kawasaki, Keeway और Zontes जैसी ब्रांडेड बाइक्स अब पहले से ज्यादा किफायती हो गई हैं. आइए जानते हैं उन 5 बाइकों के बारे में जिनकी कीमत में सबसे ज्यादा गिरावट आई है.
TVS Apache RR 310- कीमत में 24,310 रुपये की कटौती
TVS की यह फ्लैगशिप बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध है- बेस वेरिएंट की कीमत अब 2.56 लाख और टॉप-स्पेक क्विकशिफ्टर वेरिएंट की कीमत 2.72 लाख रुपये हो गई है. कंपनी ने 20 साल पूरे होने पर एक लिमिटेड एडिशन भी पेश किया है, जिसकी कीमत अब 3.11 लाख रुपये है.
Zontes 350T Adventure- कीमत में 25,400 रुपये की कटौती
Zontes 350T Adventure एक एडवेंचर बाइक है, जिसे 348cc इंजन के साथ पेश किया गया है. जीएसटी कटौती के बाद इसकी कीमत 3.25 लाख से घटकर 3.00 लाख रुपये हो गई है.
Kawasaki Ninja 300- कीमत में 26,000 रुपये की कटौती
Kawasaki Ninja 300 अब 3.17 लाख रुपये में उपलब्ध है. 296cc का यह एंट्री-लेवल स्पोर्ट बाइक एंट्री लेवल राइडर्स के लिए एक किफायती ऑप्शन बन गई है.
Keeway V302C- कीमत में 30,000 रुपये की कटौती
Keeway V302C एक क्रूजर बाइक है, जिसमें 298cc V-ट्विन इंजन लगा है. पहले 4.29 लाख रुपये की कीमत वाली बाइक अब 3.99 लाख रुपये में मिल रही है.
Kawasaki Versys-X 300- कीमत में 30,000 रुपये की कटौती
Kawasaki Versys-X 300 की कीमत अब 3.49 लाख रुपये है. यह वही 296cc इंजन इस्तेमाल करती है जो Ninja 300 में है, लेकिन थोड़े बदलाव के साथ. कीमत में कमी के कारण यह हमारी लिस्ट में टॉप पर है.
कई ऑफ-रोड मॉडल्स में भी भारी कटौती हुई है.
- Kawasaki KX250– कीमत में 68,000 रुपये की कटौती, अब 7.79 लाख रुपये.
- Kawasaki KX85– कीमत में 32,000 रुपये की कटौती, अब 3.88 लाख रुपये.
ये भी पढ़ें- दिवाली धमाका: कॉम्पैक्ट SUV पर मिल रही है 1.6 रुपये लाख तक की छूट, देखें पूरी लिस्ट