डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Indira Ekadashi 2023 Date And Time: हिंदू धर्म में सभी एकादशी का अपना अलग महत्व है। इंदिरा एकादशी पितृ पक्ष की एकादशी को कहते हैं। हिंदी पंचांग के अनुसार, इस साल इंदिरा एकादशी का व्रत 10 अक्टूबर यानी मंगलवार को रखा जाएगा। इंदिरा एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। इसे ‘एकादशी श्राद्ध’ के रूप में भी जाना जाता है। एकादशी श्राद्ध का मुख्य उद्देश पितरों को मोक्ष देना है, ताकि उनकी आत्मा को शांति मिल सके। कहते हैं कि इंदिका एकादशी व्रत को रखने से भगवान विष्णु की असीम कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं इंदिरा एकादशी व्रत की सही तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व।
इंदिरा एकादशी 2023 शुभ मुहूर्त
इंदिरा एकादशी का व्रत रखने का शुभ मुहूर्त है 10 अक्टूबर, मंगलवार को है। दृक पंचांग के अनुसार एकादशी तिथि की शुरुआत 9 अक्टूबर, सोमवार को दोपहर 12 बजकर 36 मिनट से होगी। जबकि एकादशी तिथि की समाप्ति 10 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 8 मिनट पर होगी। ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार इंदिरा एकादशी का व्रत 10 अक्टूबर, मंगलवार को रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: नवंबर से शनि देव 3 राशियों के घर लगाएंगे नोटों का ढेर! एक साल तक अमीरों की लिस्ट में शामिल रहेगा नाम
इंदिरा एकादशी के दिन न करें ये काम
एकादशी के दिन किसी भी प्रकार के तामसिक आहार का सेवन करने से बचना चाहिए। इसके साथ ही इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना अच्छा माना गया है। ऐसा करने से व्रत भंग का दोष नहीं लगता। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए और न ही बाल, दाढ़ी, नाखून काटने चाहिए। एकादशी के दिन जहां तक संभव हो सके मौन का धारण करना चाहिए। इस दिन झूठ बोलना, निंदा करना, चोरी करना, गुस्सा करना जैसे कार्यों को करने की भी मनाही है। ध्यान रहे, एकादशी का व्रत आप ना भी रखते हों, फिर भी इस दिन चावल के सेवन से परहेज करना अच्छा माना गया है।