Virgo Love Horoscope 2024 Hindi: कन्या राशि वालों के लिए नया साल (2024) लव लाइफ को लेकर खास कहा जा रहा है। लव लाइफ को लेकर नए साल बैलेंस रहेगा। नए साल की शुरुआत में लव पार्टनर एक दूसरे के बेहद करीब रहेंगे। हालांकि कुंडली में केतु ग्रह की मौजूदगी से पार्टनर को समझना मुश्किल होगा। फरवरी-मार्च का समय लव लाइफ को लेकर अत्यंत शुभ रहेगा। इस दौरान दोनों की लव लाइफ में रोमांस भरपूर रहेगा। पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। अब राशिफल 2024 के मुताबिक कन्या राशि के लिए जनवरी से दिसंबर तक पूरा भविष्यफल जानिए।
2024 की शुरुआत रहेगी अच्छी
राशिफल 2024 के मुताबिक, कन्या राशि वालों के लिए नया साल लव लाइफ को लेकर मिलाजुला रहने वाला है। नए साल में लव पार्टनर एक दूसरे के नजदीक आएंगे। हालांकि इस दौरान एक दूसरे को भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा।
कुंडली में केतु की मौजूदगी
नए साल में कुंडली में केतु ग्रह की मौजूदगी रहेगी। जिसकी वजह से आपके भीतर मायूसी रहेगी। ऐसे में पार्टनर को समझना मुश्किल होगा। यानी पार्टनर लव लाइफ को लेकर सीरियस होगा यह पता मुश्किल होगा। इसका साथ ही बहुत हद तक यह भी संभव है कि पर्टनर के साथ मनमुटाव हो जाए। इसलिए नए साल में आपको अपनी लव लाइफ को लेकर बेहद सतर्क रहना होगा।
फरवरी-मार्च रहेगा खास
राशिफल 2024 के मुताबिक, लव लाइफ को लेकर फरवरी और मार्च अपके फेवर में होगा। यानी इस दौरान लव पार्टनर एक दूसरे के करीब रहेंगे। साथ ही लव लाइफ में रोमांस बना रहेगा। इसके अलावा पार्टनर के साथ खुशनुमा पल बिताएंगे और इस दौरान एक दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे।
लव मैरिज का प्लान
2024 की दूसरी छमाही में पार्टनर के साथ लव मैरिज की योजना बनाएंगे। साथ ही इसके लिए हर संभव कोशिश भी करेंगे। वहीं जून-जुलाई के आसपास लव लाइफ सामान्य रहेगा। इस दौरान लाइफ को एक नई दिशा दे सकते हैं। हालांक दौरान भी लव पार्टनर से भरपूर प्यार मिलेगा।
यह भी पढ़ें: नया साल सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा? जानें 2024 का पूरा राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।