---विज्ञापन---

Vinayak Chaturthi 2024: कब है साल 2024 की पहली विनायक चतुर्थी, जानें शुभ तिथि और महत्व

2024 Vinayaka Chaturthi Important Date: दृक पंचांग के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की विनायक चतुर्थी कब है। आइए जानते हैं।

Edited By : Raghvendra Tiwari | Updated: Jan 3, 2024 16:21
Share :
Vinayak Chaturthi 2024
Vinayak Chaturthi 2024

2024 Vinayaka Chaturthi Important Date: दृक पंचांग के अनुसार, हर माह में दो चतुर्थी होती है। एक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी और दूसरी शुक्ल पक्ष की चतुर्थी। कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं वहीं शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं। तो आज इस खबर में जानेंगे कि पौष माह का विनायक चतुर्थी कब है, साथ ही इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व क्या है।

विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा की जाती है। इस दिन जो जातक विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं, उनकी सारी मनोकामना पूर्ण होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, विनायक चतुर्थी को वरद विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन श्रद्धालु उपवास करते हैं, साथ ही भगवान गणेश से ज्ञान और धैर्य का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- पौष माह की अमावस्या तिथि कब, जानें शुभ तिथि और पूजा विधि

विनायक चतुर्थी कब

दृक पंचांग के अनुसार, पौष माह का विनायक चतुर्थी 14 जनवरी 2024 दिन रविवार को है। पौष माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 14 जनवरी 2024 को सुबह 7 बजकर 59 मिनट पर शुरू हो रहा है वहीं समापन 15 जनवरी 2024 दिन सोमवार को 4 बजकर 59 मिनट पर होगा। दृक पंचांग के अनुसार, पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 14 जनवरी को सुबह 11 बजकर 27 मिनट से लेकर समापन दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर होगा। ज्योतिषियों के अनुसार, विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा मध्याह्न समय में की जाती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 7 जनवरी को बुध करेंगे धनु राशि में प्रवेश, 3 राशि वालों को होगा छप्परफाड़ धन का लाभ

विनायक चतुर्थी का महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गजानन की पूजा की जाती है। जो श्रद्धालु गणपति की पूजा करते हैं, उनकी सारी मनोकामना पूर्ण होती है। साथ ही जातक की सारी समस्याओं से मुक्ति भी मिल जाती है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के नाम से जाना जाता है। यह अपने भक्तों के जीवन की सारी बाधाओं को दूर कर देते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो जातक विनायक चतुर्थी के दिन विधि-विधान से बप्पा की पूजा करते हैं, उनके जीवन में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होती है। साथ ही बुद्धि में भी वृद्धि होती है।

यह भी पढ़ें- 12 राशियों के लिए साल 2024 का पहला महीना कैसा रहेगा, पढ़ें पूरे माह का राशिफल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Written By

Raghvendra Tiwari

First published on: Jan 03, 2024 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें