Venus Transit 2025: शुक्र को ज्योतिष में शुक्र को प्रेम, सौंदर्य, विलासिता और धन का कारक माना जाता है। वहीं, रेवती नक्षत्र करुणा, समृद्धि और आध्यात्मिकता का प्रतीक है। इस नक्षत्र के स्वामी बुधदेव हैं। आगामी 16 मई 2025 की दोपहर 12 बजकर 59 पर शुक्रदेव रेवती नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। नक्षत्र गोचर के समय शुक्रदेव मीन राशि में मौजूद रहेंगे।
मीन शुक्र की उच्च राशि है। इस कारण मीन में रहते हुए शुक्र को रेवती नक्षत्र में प्रवेश लव लाइफ, करियर, फाइनेंस, और पर्सनल ग्रोथ में सक्सेस और खुशियां लाएगा। रेवती नक्षत्र की करुणा और शुक्र की उच्च स्थिति आपके लिए लक और समृद्धि का कॉम्बिनेशन बनाएगी। आइए जानते हैं कि शुक्र का रेवती नक्षत्र में प्रवेश किन राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए शुक्र का रेवती नक्षत्र में गोचर लक और खुशियां लेकर आएगा। मीन राशि वृषभ राशि वालों के 11वें भाव में होती है। इस कारण शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन आपके ग्यारहवें भाव में होगा, जो दोस्ती, सोशल नेटवर्क और इच्छाओं का भाव होता है। इस दौरान आपका सोशल सर्कल बढ़ेगा, और नए दोस्तों या कनेक्शन्स से आपको फायदा होगा। जॉब या बिजनेस में टीम प्रोजेक्ट्स और ग्रुप एक्टिविटीज में आपको सफलता मिलने के योग हैं।
लव लाइफ में दोस्तों के जरिए कोई खास इंसान लाइफ में आ सकता है। कपल्स के लिए रोमांटिक ट्रिप या आउटिंग का प्लान बन सकता है। इनवेस्टमेंट या पुराने प्रोजेक्ट्स से फाइनेंशियल गेन के योग हैं। रेवती नक्षत्र का प्रभाव आपको क्रिएटिव और स्पिरिचुअल बनाएगा, जिससे मन को सुकून मिलेगा।
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए भी ये गोचर खास फायदेमंद रहेगा, क्योंकि शुक्र आपकी राशि के स्वामी हैं। शुक्र आपके छठे भाव में मौजूद रहते हुए रेवती नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। यह भाव मेहनत, सेहत और कम्पटीशन से जुड़ा हुआ है। इस दौरान आपकी मेहनत रंग लाएगी, और जॉब में सीनियर्स आपके काम की तारीफ करेंगे। इस दौरान प्रमोशन या नई जिम्मेदारियां आपको मिल सकती हैं।
बिजनेस में नए क्लाइंट्स या पार्टनर्स के साथ डील्स फाइनल हो सकती हैं। लव लाइफ में पार्टनर के साथ गलतफहमियां दूर होंगी और आपका रिश्ता मजबूत होगा। अगर आप स्किन या हार्मोन से जुड़ी प्रॉब्लम्स से परेशान थे तो आपकी सेहत में सुधार होगा। फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए समय अच्छा है, लेकिन लोन या उधार से बचें।
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए शुक्र का रेवती नक्षत्र में गोचर बहुत ही शुभ रहेगा। शुक्र आपके पहले भाव में होंगे, जो पर्सनैलिटी, सेहत और आत्मविश्वास से जुड़ा है। इस दौरान आपकी चार्म और पर्सनैलिटी का जादू हर जगह चलेगा। लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे, जिससे सोशल और प्रोफेशनल लाइफ में आपको फायदा होगा।
लव लाइफ में रोमांस चरम पर रहेगा। सिंगल लोग किसी खास से मिल सकते हैं, और कपल्स के बीच बॉन्डिंग मजबूत होगी। करियर में क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स या ब्यूटी, फैशन, और आर्ट से जुड़े काम में सक्सेस मिलेगी। फाइनेंशियल डिसीजन लेने के लिए ये समय अच्छा है। इस दौरान आप लग्जरी चीजों की खरीदारी कर सकते हैं। इनवेस्टमेंट से भी आपको लाभ होगा। इस दौरान आपको ओवर स्पेंडिंग से बचना है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- Mangal Gochar 2025: ये 3 राशि वाले बन सकते हैं करोड़पति, 7 जून को सिंह में जाएंगे सेनापति!