---विज्ञापन---

ज्योतिष

Shukra Margi 2025: इन 5 राशियों की फाइनेंशियल और लव लाइफ होगी शानदार, शुक्र चलने वाले हैं सीधी चाल!

Shukra Margi 2025: बीते 2 मार्च 2025 को शुक्र वक्री हुए थे। अब चैत्र माह की पूर्णिमा के अगले दिन 13 अप्रैल 2025 को शुक्र मीन राशि में मार्गी होने जा रहे हैं। मीन राशि में शुक्र के मार्गी होते ही 5 राशि वालों की फाइनेंशियल स्थिति में सुधार आना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही इन राशि वालों की लव लाइफ भी शानदार हो जाएगी।

Author Edited By : Mohit Updated: Apr 12, 2025 12:00
Shukra Margi 2025

Shukra Margi 2025: शुक्र अभी मीन राशि में मौजूद हैं। वे बीते 2 मार्च 2025 को वक्री हुए थे। अब वे 13 अप्रैल 2025 को चैत्र पूर्णिमा के अगले दिन और वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मार्गी हो जाएंगे यानी सीधी चाल चलने लगेंगे। 13 अप्रैल रविवार की सुबह 6 बजकर 31 मिनट पर शुक्र के मार्गी होने से कुछ राशि वालों की फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी होने लगेगी। इसके साथ ही लव लाइफ भी अच्छी हो जाएगी।

शुक्र मीन राशि में उच्च होते हैं। इस कारण मीन राशि में जब वे सीधी चाल चलने लगेंगे तो इससे इनका लाभ दोगुना हो जाएगा। वक्री चाल चलने के दौरान इनका पावर थोड़ा सा कम रहता है, लेकिन मार्गी होने के बाद शुक्र व्यक्ति को मालामाल कर देते हैं। आइए जानते हैं कि शुक्र का मार्गी होना किन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है।

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

शुक्र का मीन राशि में मार्गी होना वृषभ राशि वालों के लिए एक पॉजिटिव सिग्नल की तरह है। ये वो टाइम है जब आपकी लव लाइफ में फिर से रौशनी आ सकती है। अगर कोई रिश्ता अधूरा छूट गया था या ब्रेकअप के बाद भी दिल में कहीं न कहीं फीलिंग्स बाकी थीं, तो अब वो इंसान खुद-ब-खुद वापस से आपको कनेक्ट करने की कोशिश कर सकता है। वहीं, जो सिंगल हैं, उनकी लाइफ में भी कोई ऐसा इंसान आ सकता है जो उनसे इमोशनली और मेंटली मैच करता होगा।

पैसों की बात करें तो ये पीरियड फाइनेंशियली रूप से भी आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। अटके हुए पैसे वापस मिल सकते हैं या फिर कोई पुराना क्लाइंट दोबारा कांटेक्ट कर सकता है। सोशल नेटवर्क से भी कोई कमाई का जरिया बन सकता है। जो लोग क्रिएटिव या फैशन इंडस्ट्री से जुड़े हैं, उनके लिए तो ये टाइम और भी अधिक प्रोडक्टिव होगा।

---विज्ञापन---

कर्क राशि

शुक्र का मार्गी होना कर्क राशि वालों की लव लाइफ में भाग्य का साथ दिलाने वाला साबित होगा। अगर रिलेशनशिप में अनबन या कुछ दूरी आ गई थी, तो अब वो सब दूर होगीं। वहीं, जो लोग किसी से लंबे टाइम से दिल की बात कहना चाह रहे थे, उनके लिए यह सही टाइम होगा।

करियर की बात करें तो आपकी किस्मत आपके साथ है। किसी सीनियर या पुराने कांटेक्ट की हेल्प से कोई नई जॉब या बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है। इंटरव्यू, प्रमोशन या फॉरेन कनेक्शन से जुड़ी कोशिशें भी अब सक्सेसफुल हो सकती हैं। ये टाइम प्रोफेशनल ग्रोथ और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी दोनों के लिए पॉजिटिव है।

कन्या राशि

शुक्र के मार्गी होने का असर कन्या राशि वालों के 7वें भाव पर पड़ेगा। यह भाव मैरिड लाइफ, पार्टनरशिप और रिलेशन से जुड़ा हुआ है। अगर आपकी किसी खास इंसान से बातचीत बंद थी या बार-बार मिसअंडरस्टैंडिंग हो रही थी, तो अब चीजें धीरे-धीरे क्लियर होंगी। शादीशुदा लोगों के रिश्ते में भी मिठास आएगी और जो सिंगल हैं, उनकी लाइफ में कोई सॉलिड रिलेशनशिप की शुरुआत हो सकती है।

फाइनेंशियल रूप से भी ये समय आपके लिए फायदेमंद है। बिजनेस पार्टनर के साथ कोई डील सक्सेस हो सकती है या फिर लाइफ पार्टनर के जरिये कोई इनकम का सोर्स खुल सकता है। यह पीरियड आपको रिलेशनशिप और फाइनेंस दोनों लेवल पर सैटिस्फैक्शन देगा।

धनु राशि

शुक्र का चौथे भाव में मार्गी होना धनु राशि वालों के लिए एक इमोशनली सैटिस्फैक्शन वाला टाइम लेकर आएगा। इस समय आप लव लाइफ में भी सुकून और अपनापन महसूस करेंगे। अगर रिलेशनशिप में कोई दूरी या खटास थी, तो वो अब दूर हो जाएगी। आप दोनों के बीच की बॉन्डिंग और गहरी होगी। घरवालों से भी रिलेशन बेहतर होंगे, खासकर मां से जुड़ा कोई पॉजिटिव अनुभव आपको प्राप्त हो सकता है।

फाइनेंशियल लेवल पर भी ये समय सपोर्टिव रहेगा। घर से जुड़ा कोई काम, जैसे प्रॉपर्टी, रिनोवेशन या वाहन की खरीद, अब पूरा हो सकता है। वहीं, वर्क फ्रॉम होम करने वालों के लिए ज्यादा इनकम के चांस हैं। इस टाइम फैमिली सपोर्ट से भी कुछ फाइनेंशियल बूस्ट मिल सकता है।

मीन राशि

शुक्र मीन राशि में होकर मार्गी हो रहे हैं। इससे आपकी पर्सनैलिटी में नैचुरल ग्लो आएगा। इस वक्त आप जहां भी जाएंगे, लोग आपकी तरफ अट्रैक्ट होंगे। अगर आप सिंगल हैं, तो कोई दिलचस्प इंसान आपकी लाइफ में एंटर कर सकता है, जिससे आपको न सिर्फ अट्रैक्शन होगा बल्कि गहरी अंडरस्टैंडिंग भी बनेगी।

इस समय आपकी क्रिएटिविटी और चार्म पीक पर रहेगा। जो लोग म्यूजिक, आर्ट, फिल्म, फैशन या सोशल मीडिया से जुड़े हैं, उन्हें अच्छा नाम और पैसा दोनों मिल सकता है। करियर में कोई नई अपॉर्च्युनिटी या ब्रांड कोलैबरेशन मिल सकता है। जो आपके लिए फाइनेंशियल ग्रोथ लेकर आएगा। सबसे खास बात ये कि आपको खुद में भी एक पॉजिटिव चेंज फील होगा।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

 

HISTORY

Edited By

Mohit

First published on: Apr 12, 2025 12:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें