---विज्ञापन---

Varshik Rashifal: नया हिंदू संवत्सर 22 मार्च से लगेगा, सभी राशियों को मिलेगी खुशखबरी, जानिए किसे क्या मिलेगा

Varshik Rashifal: नया हिंदू संवत्सर 2080 चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा 22 मार्च 2023, बुधवार से आरंभ हो रहा है। नए संवत्सर को पिंगल नाम दिया गया है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ-साथ गजकेसरी योग, बुधादित्य योग, हंस योग जैसे अन्य शुभ योग भी बन रहे हैं। ग्रहों की गणना के […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Mar 21, 2023 10:56
Share :
hindu samvat 2080, new hindu samvat, varshik rashifal, horoscope today, weekly horoscope, yearly horoscope

Varshik Rashifal: नया हिंदू संवत्सर 2080 चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा 22 मार्च 2023, बुधवार से आरंभ हो रहा है। नए संवत्सर को पिंगल नाम दिया गया है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ-साथ गजकेसरी योग, बुधादित्य योग, हंस योग जैसे अन्य शुभ योग भी बन रहे हैं। ग्रहों की गणना के अनुसार इस वर्ष का राजा बुध है जबकि शुक्र ग्रह को मंत्री पद प्राप्त हुआ है। वर्ष का आरंभ वृश्चिक लग्न तथा उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में हो रहा है। ऐसे में यह वर्ष सभी राशियों के लिए कुछ न कुछ शुभ समाचार लेकर आ रहा है। ज्योतिषी एम. एस. लालपुरिया से जानिए कि आपकी राशि के लिए आने वाला वर्ष कैसा रहेगा।

सभी राशियों के लिए ऐसा रहेगा नया संवत्सर 2080

मेष राशि (Mesh Varshik Rashifal)

मेष लग्न वालों के लिए विक्रम संवत 2080 अधिक अच्छा नहीं कहा जा सकता। उनको मानसिक चिंता और शारीरिक पीड़ा भोगनी पड़ सकती है। हालांकि व्यापार अच्छा चलेगा तथा प्राइवेट जॉब भी ठीक रहेगी। अप्रैल, मई तथा जून अच्छे निकलेंगे और अक्टूबर से दिसंबर तथा उसके बाद का समय इतना अच्छा नहीं रहेगा । घर में मांगलिक कार्य का योग बनेगा तथा संतान को शिक्षा तथा रोजगार में सफलता मिलेगी। वर्ष के अंत में धार्मिक यात्रा होगी। शनिवार को शुभ कार्य नहीं करें एवं नियमित रूप से शनि मंदिर में शाम को तिल का तेल चढ़ाएं ।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ऐसे करें शिव-पार्वती की पूजा, नौकरी में होगा प्रमोशन, बिजनेस में भी मुनाफा मिलेगा

वृष राशि (Vrishabh Varshik Rashifal)

इस राशि के लिए विक्रम संवत 2080 ठीक रहेगा। इनको आर्थिक लाभ होगा तथा जो नौकरी करते हैं, उनके लिए समय ठीक रहेगा। इस वर्ष खर्चा अधिक होगा। जातक के भाग्य और कर्म दोनों का स्वामी शनि महाराज है। शनि मंत्र का जप करें एवं परफ्यूम लगाना चाहिए। किसी नए प्रोजेक्ट में पैसा नहीं लगाएं अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है। अप्रैल माह तक वैवाहिक जीवन ठीक रहेगा, उसके बाद मनमुटाव होने के योग बन रहे हैं। कर्म क्षेत्र में सफलता मिलेगी। अक्टूबर के बाद ननिहाल पक्ष में कोई घटना घटित हो सकती है ।

---विज्ञापन---

मिथुन राशि (Mithun Varshik Rashifal)

मिथुन लग्न वाले जातकों के लिए विक्रम संवत 2080 लाभदायक रहेगा। यद्यपि अप्रैल माह तक इनको फायदा नहीं होकर हानि का योग बन रहा है। लेकिन बाद में धीरे-धीरे सब कुछ अच्छा होगा। सितंबर माह के बाद फायदा होने लगेगा, घर में मांगलिक कार्य भी होंगे। विदेश यात्रा जा सकते हैं, विदेश में व्यापार का विस्तार होगा। नवंबर माह संतान के लिए अच्छा निकलेगा तथा सफलता मिलेगी। गुरु कृपा की आवश्यकता रहेगी अतः अपने इष्ट गुरु कोई हो तो याद करते रहे और गुरुवार के दिन चंदन का तिलक लगाएं।

अन्य राशियों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Mar 20, 2023 06:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें