– दीपा शर्मा, ज्योतिषाचार्य
Valentine’s day प्रेम का त्यौहार वैलेंटाइंस डे बहुत ही खूबसूरत त्यौहार होता है इस दिन प्रेमी अपने प्रेम का इजहार करते हैं और साथ ही अपनी मन की बात भी एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं। मगर कुछ लोग यह सोचते हैं कि अगर हमारा प्रेमी नहीं है या हम सिंगल है तो हम अपने मन की बात अपने प्रेम की बात किस से बोले। जरूरी नहीं है कि आप वैलेंटाइंस डे अपने प्रेमी के साथ ही मनाएं।
वैलेंटाइंस डे प्रेम का त्यौहार है इसीलिए मां और बच्चे का प्रेम बहन भाई का प्रेम पति पत्नी का प्रेम माता-पिता से प्रेम दोस्तों से प्रेम यह हमारा कोई अन्य रिश्ता है तो उनसे प्रेम से हम यह त्यौहार मना सकते हैं। यह त्योहार 14 फरवरी को मनाया जाता है और इस वर्ष 14 फरवरी 2023 मंगलवार के दिन पड़ रही है।
यह भी पढ़ें: पलक झपकते किस्मत चमका देंगे ये टोटके, बिना खर्चें पूरे होंगे सारे काम
Valentine’s day पर गिफ्ट दें ये उपहार
Valentine’s day यूं तो लाल रंग का ही प्रयोग किया जाता है मगर इस बार मंगलवार वैलेंटाइंस डे को और भी खास बना रहा है क्योंकि मंगलवार के दिन लाल रंग ही धारण करना सबसे अधिक शुभ माना जाता है। आप लाल रंग की कोई भी वस्तु खरीद करके जरूर लाएं इस Valentine’s day पर और साथ ही आप अपने जो भी आपके प्रेम से जुड़े हुए हैं चाहे वह कोई भी रिश्ता हो या आपके प्रेमी ही क्यों ना हो उनको लाल रंग का उपहार जरूर दें। साथ ही जानेंगे कि आप राशि के अनुसार कौन सा उपहार अपने प्रेमी को दे सकते हैं इस वैलेंटाइंस डे पर।
मेष राशि
आपके लिए लाल गुलाब देना फूलों का गुलदस्ता देना या लाल रंग का सॉफ्ट टॉय में हॉट देना बहुत अच्छा रहेगा।
वृषभ राशि
आप लोग Valentine’s day पर अपने प्रेमी को किसी भी तरह का चमकीला आभूषण जैसे चैन पेंडेंट या अंगूठी दे सकते हैं।
मिथुन राशि
आप लोग अपने प्रेमी को उपहार में घड़ी या फिर किसी प्रकार के वस्त्र दे सकते हैं।
कर्क राशि
आप लोग अपने प्रेमी को इस वैलेंटाइन डे पर मोतियों से बना हुआ कोई भी उपहार जरूर दें या फिर किसी भी तरह का कीचेन या मोतियों से बना हुआ आभूषण जैसे की मोती की माला उपहार में जरूर दें।
सिंह राशि
यूं तो आप लोगों के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ रहेगा कि आप सोने का कोई भी आभूषण दे अगर देते हैं तो बहुत अच्छा है मगर हर कोई सोने का आभूषण तो नहीं दे सकता इसीलिए आप लोग अपने प्रेमी को किसी भी तरह के लाल रंग के वस्त्र भेंट जरूर करें मगर ध्यान रखें कि लाल रंग का रुमाल भेंट ना करें।
अन्य राशियों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।