Utpana Ekadashi: उत्पन्ना एकादशी के दिन से एकादशी व्रत का आरंभ करना भी बहुत शुभ माना जाता है। यदि आप एकादशी व्रत की शुरुआत करना चाहते हैं तो इस एकादशी से कर सकते हैं। उत्पन्ना एकादशी के दिन व्रत-पूजन करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है और दुख, दोष और दरिद्रता से छुटकारा पा सकते हैं। वहीं यदि आपका कारोबार मंदा चल रहा है या धन संबंधी समस्याएं चल रही हैं तो उत्पन्ना एकादशी के दिन तरक्की के लिए पांच गुंजाफल भगवान विष्णु के सामने रखकर उनकी पूजा करें। पूजा के बाद इस गुंजाफल को अपनी तिजोरी या गल्ले में रख लें। इससे तरक्की के योग बनने लगते हैं।
तुलसी माता का करें पूजन
हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय है। एकादशी के दिन पूरे विधि- विधान से तुलसी की पूजा करनी चाहिए और रात में तुलसी जी के सामने घी का दीया जलाकर ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए। इस उपाय से आप सारी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं।
पीले रंग की मिठाई का भोग
एकादशी पर दिन या रात किसी भी समय भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूरे मन से उपासना करें। विशेष रूप से पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। साथ ही पुरानी से पुरानी समस्या से छुटकारा मिलेगा।
यह भी पढ़े: देवी-देवताओं को कौन सा भोग है बेहद प्रिय? जानें
नौमुखी दीपक जलाएं
एकादशी की रात नौमुखी दीपक जलाने का विशेष महत्व है। रात में पूरी तरह से पवित्र होकर श्री हरि और लक्ष्मी जी के सामने नौमुखी घी का दीपक या अखंड ज्योति का दीपक जलाएं। इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं। आप आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगे। परिवारजनों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं नहीं रहेंगी।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।