Tulsi Plant Mistakes: सनातन धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, तुलसी का पौधा भगवान विष्णु के लिए बेहद प्रिय है। कहते हैं कि जिस घर में तुलसी का पौधा लगा होता है, वहां रहने वाले कभी आर्थिक परेशानियों से घिरते नहीं हैं। इसके अलावा उस घर में मां लक्ष्मी का वास भी होता है। हालांकि शास्त्रों के मुताबिक, तुलसी से जुड़ी 2 चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, नहीं तो भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि तुलसी से जुड़ी किन 2 चीजों का बेहद ख्याल रखना चाहिए।
तुलसी से जुड़ी 2 गलतियों को न करें नजरअंदाज
- वास्तु शास्त्र और ज्योतिर्विदों के अनुसार, तुलसी को घर में हमेशा उचित दिशा में ही लगाना चाहिए। वहीं अगर घर लगी हुई तुलसी की दिशा सही नहीं है तो आपको इसका नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसे में भूलकर भी तुलसी को घर की दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए। वास्तु के मुताबिक, तुलसी को लगाने के लिए घर की पूर्व या उत्तर दिशा उचित है। क्योंकि इन दिशाओं में देवताओं का वास होता है। जिससे घर में शुभता आती है। ध्यान रहे कि घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा सूखना नहीं चाहिए।
यह भी पढ़ें: Lucky Zodiac: इन 4 राशि वालों पर हमेशा मेहरबान रहती हैं मां लक्ष्मी, मिलता है राजा जैसा सुख
- वास्तु शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा सूखने से दरिद्रता आती है। साथ ही घर से खुशहाली चली जाती है। ऐसे में अर्जित धन भी पानी की तरह बह जाता है। ऐसे में हमेशा ध्यान रखें कि घर में कभी भी तुलसी का पौधा ना पाए। दरअसल तुलसी का सूखना किसी बड़ी अनहोनी का भी संकेत देता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।