---विज्ञापन---

Surya Sankranti: इन 5 राशियों की ‘इनकम’ और ‘सक्सेस’ पर लगेगा ग्रहण, सूर्य और केतु के मिलन से जिंदगी होगी बेहाल!

Surya Sankranti: प्रत्येक महीने होने वाली सूर्य संक्रांति का ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व है। 16 सितंबर, 2024 को सूर्य सिंह से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे, जहां उनका मिलन (युति) केतु ग्रह से हो रहा है, जो अधिकांश राशियों लिए शुभ नहीं है। आइए जानते हैं, किन 5 राशियों के जातकों पर सूर्य संक्राति कर नेगेटिव असर होगा?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Sep 9, 2024 18:47
Share :
Surya-Sankranti

Surya Sankranti: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सूर्य एक राशि में 30 दिन तक गोचर करते हैं और फिर दूसरी राशि में प्रवेश कर जाते हैं। इस खगोलीय घटना को ज्योतिष शास्त्र में ‘सूर्य संक्रांति’ कहते हैं। 16 सितंबर, 2024 को सूर्य सिंह से निकलकर कन्या राशि में जाएंगे। इस संक्रांति को ‘कन्या संक्रांति’ कहते है। सूर्य के कन्या राशि में जाने से उनकी युति वहां पहले से बैठे ‘केतु’ ग्रह से हो रही है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और केतु के मिलन को ‘ग्रहण योग’ कहते हैं, जो जो अधिकांश राशियों लिए शुभ नहीं होता है। आइए जानते हैं, किन 5 राशियों के जातकों पर सूर्य संक्राति कर नेगेटिव असर होगा?

सूर्य-केतु मिलन का राशियों पर असर

मेष राशि

सूर्य-केतु के युति से बने ‘ग्रहण योग’ के असर से मेष राशि के जातक उदासी और निराशा का अनुभव कर सकते हैं। आत्मविश्वास में कमी और अकेलेपन की भावना बढ़ सकती है। आय के स्रोतों में अस्थिरता हो सकती है। अप्रत्याशित खर्चों के कारण आर्थिक तंगी आ सकती है। नौकरी में कार्यस्थल पर तनाव और सहकर्मियों के साथ मतभेद हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के जीवन पर सूर्य-केतु के युति से बने ‘ग्रहण योग’ का नकारात्मक असर हो सकता है। आपके स्वभाव और मानसिक स्थिति पर प्रतिकूल असर होने के योग हैं। आप भ्रम और असमंजस की स्थिति में रह सकते हैं। चिंता और तनाव बढ़ सकता है। आय के स्रोतों में रुकावट आ सकती है। धोखाधड़ी का शिकार होने की संभावना है।

सिंह राशि

सूर्य-केतु के मिलन से बने ‘ग्रहण योग’ का प्रभाव सिंह राशि के जातकों के लिए प्रतिकूल साबित हो सकता है। सिंह राशि के जातक बिना वजह अकेलापन महसूस कर सकते हैं। आध्यात्मिक रुझान बढ़ सकता है। आय में कमी आ सकती है। अप्रत्याशित खर्चों के कारण आर्थिक तंगी आ सकती है। कारोबार में नई योजनाओं पर काम करना मुश्किल हो सकता है।

---विज्ञापन---

धनु राशि

धनु राशि के जातक सूर्य-केतु के मिलन से बने ‘ग्रहण योग’ के नकारात्मक असर से चिंतित और उदास रह सकते हैं। मानसिक तनाव और अनिद्रा की समस्या हो सकती है। आमदनी में कमी आने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी में अस्थिरता रह सकती है। कारोबार में नुकसान होने की संभावना है। नए निवेश से बचना चाहिए। स्टूडेंट जातकों के परीक्षा परिणाम अच्छे नहीं आ सकते।

मीन राशि

मीन राशि के जातक सूर्य-केतु के मिलन से बने ‘ग्रहण योग’ के कारण कई रूप से प्रभावित होंगे। आपके स्वभाव में नकारात्मकता बढ़ सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ मतभेद हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ संबंधों में खटास आ सकती है। स्टूडेंट जातकों का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा। लव लाइफ में तनाव और अविश्वास बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें: Chandra Grahan 2024: भादो पूर्णिमा के चंद्र ग्रहण से 3 राशियों को धन हानि के योग, इनमें कहीं आप भी तो नहीं!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Sep 09, 2024 05:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें