Surya Chandra Yuti 2025: अगस्त माह में कई ग्रहों की युति बन रही है। सबसे पहले मिथुन राशि में चंद्र, शुक्र और गुरु का मिलन हुआ था, जिसके बाद कर्क राशि में बुध और चंद्रमा साथ में विराजमान होंगे। इसके अलावा मिथुन राशि में गुरु-शुक्र की युति भी बन रही है, जो अगस्त में ही भंग हो जाएगी। इस बीच अब 23 सितंबर 2025 को सिंह राशि में सूर्य का चंद्र से मिलन होगा। द्रिक पंचांग के अनुसार, जन्माष्टमी के अगले दिन 17 अगस्त को प्रात: काल 2 बजे सूर्य देव ने सिंह राशि में कदम रखा है, जहां पर वह 17 अक्टूबर तक रहेंगे। इस बीच 23 सितंबर को सुबह 12 बजकर 16 मिनट पर सूर्य देव सिंह राशि में कदम रखेंगे, जहां पर वह 25 अगस्त की सुबह 8 बजकर 28 मिनट तक रहने वाले हैं।
आत्मा, मान-सम्मान, त्वचा, आत्मविश्वास के दाता सूर्य से मन, माता, मानसिक स्थिति, विचार और स्वभाव के दाता चंद्रमा का मिलना कई राशियों के लिए शुभ रहेगा। चलिए जानते हैं सूर्य-चंद्र की युति किन तीन राशियों की परेशानी को कम करने वाली है।
सिंह राशि
23 सितंबर 2025 को बनने वाली सूर्य-चंद्र की युति सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगी। पुराने निवेश से अचानक लाभ होने के कारण आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा परिवार में चल रहे विवाद बातचीत से सुलझेंगे और रिश्तों में निकटता आएगी। अविवाहित जातकों के लिए इस माह अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं। उम्रदराज जातकों का बेटे संग चल रहा विवाद खत्म होगा और घर में सकारात्मकता का वास होगा।
ये भी पढ़ें- Yuti 2025: 21 अगस्त से ये 3 राशियां लेंगी राहत की सांस, मिथुन राशि में भंग होगी गुरु-शुक्र की युति
तुला राशि
सूर्य-चंद्र की युति तुला राशिवालों के आत्मविश्वास को बढ़ाएगी। पहले के मुकाबले अब आप अपनी बातों को बेहतर ढ़ंग से व्यक्त कर पाएंगे। साथ ही आपको लोगों से मिलने-जुलने में आसानी होगी। इसके अलावा आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। आने वाले दिनों में परिवार में सुख-शांति का वास होगा और पुराने विवाद सुलझ जाएंगे। अविवाहित जातकों के विवाह के लिए अच्छे रिश्ते आ सकते हैं। लेकिन जांच-पड़ताल करने के बाद ही हां करें।
मीन राशि
सिंह और तुला के अलावा सूर्य-चंद्र की युति मीन राशिवालों के लिए भी सुख लेकर आएगी। कारोबारियों को पैतृक संपत्ति से लाभ मिलना शुरू होगा और आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा। जबकि नौकरी कर रहे जातकों की आमदनी बढ़ जाएगी। मानसिक शांति मिलने से उम्रदराज जातकों की सेहत में सुधार होगा। इसके अलावा पोते-पोतियों से रिश्ते सुधरेंगे और घर में शांति का माहौल कायम रहेगा।
ये भी पढ़ें- Mangal Gochar: अगस्त नहीं सितंबर में मिलेगी इन 3 राशियों को सफलता, 3 बार होगा मंगल गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।