Shadashtak Yog: सोमवार 3 नवम्बर, 2025 को अपराह्न के बाद 05:24 PM बजे से सुख-वैभव के दाता शुक्र और कर्मफल के स्वामी न्यायाधीश शनि एक-दूसरे से 150° की कोणीय स्थिति में रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र में इस कोणीय स्थिति को षडाष्टक योग के नाम से जाना जाता है. शुक्र और शनि का यह षडाष्टक योग तब बनता है, शुक्र ग्रह कुंडली के छठे (षड) भाव और शनि ग्रह आठवें (अष्टक) भाव में होते हैं. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, शुक्र-शनि के इस षडाष्टक योग का प्रभाव यूं तो सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 3 राशियों के जातकों के लिए यह समय बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इन जातकों को धन हानि हो सकती है, स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है और बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं. आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं और कौन-से उपाय करने से इस योग के नकारात्मक असर से राहत मिल सकती है?
मेष राशि
यह समय आपके लिए चुनौतियों भरा हो सकता है. आर्थिक मामलों में अनपेक्षित रुके-काम, निवेश हानि तथा बनते काम के बिगड़ने की सम्भावना है. स्वास्थ्य पर असर हो सकता है, विशेषकर तनाव, चिड़चिड़ापन तथा मानसिक थकान बढ़ सकती है. आपको वाहन या मशीनरी संबंधी सावधानी बरतनी होगी. कार्यस्थल पर वरिष्ठों के साथ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं.
करें ये उपाय:
- मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें, लाल मसूर या गुड़ का दान करें.
- मंगलवार को सुबह सूर्योदय के समय दाहिने हाथ की अनामिका उंगली में सोना या तांबा धातु में मूंगा धारण करें.
ये भी पढ़ें: Hindu Dharma: दीपक की लौ में फूल और त्रिशूल बनना शुभ है या अशुभ, क्या है धार्मिक मान्यताएं; जानें रहस्य
सिंह राशि
यह समय आपके लिए भावनात्मक और परिस्थितिजन्य उलझनों वाला हो सकता है. पारिवारिक माहौल में कलह, रिश्तों में गलतफहमी, अचानक आर्थिक बोझ या स्वास्थ्य संबंधी चिंता हो सकती है. पुराने रुके हुए कार्य आज विघ्न डाल सकते हैं. मानसिक बेचैनी और अनिद्रा की समस्या भी हो सकती है.
करें ये उपाय:
- प्रतिदिन सूर्योदय के समय कुमकुम मिलाकर सूर्य देव को जल अर्पित करें.
- माणिक्य रत्न धारण करें. इससे आत्मविश्वास और स्वास्थ्य में वृद्धि होगी, बिगड़े काम बनेंगे.
धनु राशि
आपके लिए यह अवधि विरोधाभाषी और थकान भरी हो सकती है. विशेष रूप से धन-सम्पत्ति में अस्थिरता, साझेदारी में तनाव, संतान या सहयोगियों से असहमति जैसी स्थितियाँ बन सकती हैं. स्वास्थ्य पर भी असर की संभावना है. शारीरिक थकावट, पाचन समस्या या नींद-उलझन हो सकती है.
करें ये उपाय:
- धनु राशि के स्वामी बृहस्पति को मजबूत करने के लिए गुरुवार को पीली वस्तु, जैसे चना, हल्दी आदि का दान करें.
- गुरुवार के दिन प्रातः 7–9 बजे के बीच गुरु की कृपा के लिए पीला पुखराज सोने में तर्जनी में पहनें.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य से जानें जीवन की अहम सच्चाइयां, जन्म से पहले तय होती हैं ये 5 महत्वपूर्ण बातें
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










