---विज्ञापन---

शुक्र के गोचर से खुशहाल होंगी तीन राशियां, बढ़ेगी सुख-समृद्धि

Shukra Rashi Parivartan: धन और ऐश्वर्य के कारक कहे जाने वाले शुक्र देव 25 दिसंबर को राशि परिवर्तन करेंगे। शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर वृषभ समेत तीन राशियों के लिए शुभ है।

Edited By : Dipesh Thakur | Updated: Dec 18, 2023 07:18
Share :
Shukra Rashi Parivartan

Shukra Rashi Parivartan Astrology Prediction: शुक्र देव राशि परिवर्तन करने वाले हैं। वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक शुक्र देव वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। शुक्र देव 25 दिसंबर को सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर राशि परिवर्तन करेंगे। शुक्र को धन, ऐश्वर्य समेत समाम सुख-सुविधाओं का कारक माना गया है। ऐसे में शुक्र का यह राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए शुभ कहा जा रहा है। आइए ज्योतिष के जानकार पं. मणिभूषण झा से जानते हैं शुक्र-गोचर किन तीन राशियों के लिए शुभ है।

वृषभ

शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर वृषभ राशि के लिए भी अच्छा माना जा रहा है। चूंकि शुक्र वृषभ राशि के स्वामी हैं इसलिए शुक्र-गोचर की अवधि में इस राशि से संबंधित जातकों को भी खास लाभ प्राप्त होगा। गोचर-अवधि में निवेश से लाभ मिलेगा। साथ ही इस दौरान अटका हुआ धन वापस मिलेगा। सुख के साधनों में वृद्धि होगी। जो जातक कॉस्मेटिक से जुड़े व्यापार कर रहे हैं, उन्हें भी इस दौरान फायदा होगा।

---विज्ञापन---

तुला

शुक्र देव तुला राशि के स्वामी हैं। ऐसे में जब शुक्र देव राशि परिवर्तन करेंगे तो तुला राशि के जातकों को लाभ होगा। आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी। बिजनेस में लाभ का योग बनेगा। दोस्तों से धन लाभ हो सकता है। बिजनेस के लिहाज से की गई यात्रा मंगलकारी साबित होगी।

वृश्चिक

शुक्र देव आगमी 25 तारीख को इसी राशि में प्रवेश करेंगे। शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर आर्थिक जीवन के लिए शुभ रहेगा। शुक्र-गोचर की अवधि में बिजनेस में मुनाफा और दैनिक आमदनी में वृद्धि होगी। सुख के संसाधन बढ़ेंगे। लव लाइफ और वैवाहिक जीवन के लिए भी शुभ रहेगा। इस दौरान लव पार्टनर के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन में खुशियां लौटेंगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: केतु की महादशा को दूर करने के खास हैं ये उपाय

 

HISTORY

Edited By

Dipesh Thakur

First published on: Dec 18, 2023 07:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें