Guru Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में राशियों का जितना महत्व है, उतना ही खास स्थान नक्षत्रों को भी दिया गया है। जहां 12 राशियां होती हैं, वहीं 27 नक्षत्र होते हैं, जिनकी अपनी खासियत है। पुनर्वसु नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में 7वां स्थान प्राप्त है, जिसके स्वामी गुरु यानी देवगुरु बृहस्पति हैं। इस नक्षत्र के पहले 3 चरण मिथुन राशि और अंतिम एक चरण कर्क राशि में आता है। इसी वजह से बुध ग्रह के अलावा पुनर्वसु नक्षत्र पर चंद्र ग्रह का भी गहरा प्रभाव पड़ता है।
द्रिक पंचांग के अनुसरा, 12 अगस्त 2025 को दोपहर शुक्र देव ने पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर किया था, जिसके बाद अब 13 अगस्त 2025 को गुरु ने भी पुनर्वसु नक्षत्र में कदम रखा है। बुधवार को गुरु का ये गोचर प्रात: काल 5 बजकर 44 मिनट पर हुआ है। आइए जानते हैं 13 अगस्त 2025 को गुरु की बदली चाल से वृषभ राशि, कर्क राशि और सिंह राशि के जातकों को किन-किन मामलों में सफलता मिलने के योग हैं।
वृषभ राशि
गुरु की बदली चाल से आने वाले दिनों में वृषभ राशि के जातकों को लाभ होगा। हालांकि इस वक्त शुक्र गोचर का भी वृषभ राशिवालों पर शुभ प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में एक या दो नहीं, कई जगहों से फायदा होने की संभावना है। जो लोग लंबे समय से पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं, उनकी तरक्की होगी। इसके अलावा नौकरी कर रहे जातकों से उनका बॉस प्रभावित होगा और अन्य सहकर्मियों के सामने तारीफ करेगा। सेहत के लिहाज से भी आने वाले दो हफ्ते उम्रदराज जातकों के हित में रहेंगे।
ये भी पढ़ें- Yuti 2025: 21 अगस्त से ये 3 राशियां लेंगी राहत की सांस, मिथुन राशि में भंग होगी गुरु-शुक्र की युति
कर्क राशि
जिन जातकों को अभी तक अपना जीवनसाथी नहीं मिला है, उनकी अपने सोलमेट से मुलाकात होने की संभावना है। बिजनेसमैन के प्रोफेशन रिश्ते मजबूत होंगे, जिसका सकारात्मक प्रभाव बिजनेस के काम पर भी पड़ेगा। इसके अलावा नए व्यावसायिक समझौते भी आपके हित में रहेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को किसी प्रभावशाली व्यक्ति का साथ मिलेगा, जिनसे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। साथ ही आपकी कार्यशैली में सुधार होगा और काम को समाज में पहचान मिलेगी।
सिंह राशि
वृषभ और कर्क के अलावा सिंह राशि के जातकों की सेहत में भी शुक्र और गुरु गोचर से अगस्त माह में सुधार होगा। इसके अलावा कोई गंभीर चोट लगने की भी संभावना नहीं है। व्यापार में साझेदारी से व्यापारियों को विशेष लाभ होगा। नौकरीपेशा और दुकानदारों की आय में वृद्धि होगी। वैवाहिक जीवन में ग्रहों की कृपा से मधुरता बनी रहेगी। उम्रदराज जातकों को पोते-पोतियों के साथ वक्त व्यतीत करके खुशी होगी।
ये भी पढ़ें- Mangal Gochar: अगस्त नहीं सितंबर में मिलेगी इन 3 राशियों को सफलता, 3 बार होगा मंगल गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।










