Shukra Gochar: ज्योतिष में सभी ग्रहों को अलग-अलग क्षेत्रों का कारक माना गया है। ऐसे में ग्रह विशेष का गोचर होने पर उससे संबंधित कारकों पर भी प्रभाव पड़ता है। हाल ही में 2 मई 2023 को दोपहर 1.46 बजे शुक्र ने गोचर कर मिथुन राशि में प्रवेश किया है।
ज्योतिषाचार्य पंडित रामदास के अनुसार मंगल ग्रह पहले से ही मिथुन राशि में विद्यमान है। ऐसे में शुक्र और मंगल की युति हो रही है जो सभी 12 राशियों में से 3 राशियों के लिए सर्वाधिक शुभ रहेगी। जानिए इन 3 राशियों के बारे में
यह भी पढ़ें: घर ले आएं यह एक चीज तो दिन दूना, रात चौगुना बढ़ने लगेगा पैसा
इन 3 राशियों के लिए शुभ रहेगी मंगल-शुक्र की युति (Shukra Gochar)
मेष राशि
जिन लोगों की राशि मेष है, उनके लिए शुक्र और मंगल की युति बहुत ही शुभ रहने वाली है। वे जिस भी फील्ड में जाना चाहेंगे, वहीं पर सफलता प्राप्त करेंगे। विशेषकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को आशानुरूप सफलता मिलेगी। व्यापार में भी लाभ के योग बन रहे हैं।
वृषभ राशि
इस राशि के लिए शुक्र का गोचर धनलाभ और परिवार में खुशहाली लेकर आ रहा है। कॅरियर भी तेज गति से उड़ान भरेगा। आप अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेंगे। लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे। परिवार में भी कोई मांगलिक उत्सव होगा।
यह भी पढ़ें: Jyotish Tips: आज ही जेब में रखें ये चीज, फटाफट बन जाएंगे करोड़पति
कन्या राशि
कन्या राशि के ऐसे जातक जो बिजनेस करते हैं, के लिए शुक्र-मंगल का गोचर शुभ समाचार लेकर आ रहा है। खास तौर पर व्यापारियों के लिए आने वाला समय बहुत ही अच्छा रहेगा। व्यापार का विस्तार करने के नए मौके मिलेंगे। यदि प्राइवेट जॉब करते हैं तो इंक्रीमेंट या प्रमोशन भी संभव है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।