---विज्ञापन---

ज्योतिष

Shukra Budh Yuti 2025: 23 नवंबर से बनने लगेंगे इन 3 राशियों के बिगड़े काम, तुला राशि में बनेगी शुक्र-बुध की युति

Shukra Budh Yuti: नवंबर 2025 में तुला राशि में दो शक्तिशाली ग्रह शुक्र और बुध की युति बन रही है. इस युति के सकारात्मक प्रभाव से कुछ राशियों को आर्थिक लाभ होगा. साथ ही गृह क्लेश, खराब सेहत और मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. आज हम आपको पंचांग की मदद से ये बताने जा रहे हैं कि तुला राशि में शुक्र-बुध की युति किस वक्त बनेगी और इसका शुभ प्रभाव किन तीन राशियों पर सबसे ज्यादा पड़ने वाला है.

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Nidhi Jain Updated: Nov 4, 2025 15:02
Shukra Budh Yuti 2025
Credit- news 24 Gfx

Shukra Budh Yuti 2025: शुक्र और बुध, दोनों ग्रह ही नवग्रहों का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. शुक्र को जहां धन, लग्जरी लाइफ, फैशन, कला और प्रेम का दाता माना जाता है, वहीं बुध ग्रह बुद्धि, संवाद, वाणी, तर्क, व्यापार और गणित का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके अलावा बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार भी माना जाता है. जब भी ये दोनों ग्रह किसी राशि में एक साथ यानी युति स्थिति में विराजमान होते हैं तो इनकी ऊर्जा बढ़ जाती है, जिसका शुभ और अशुभ दोनों तरह का प्रभाव अलग-अलग राशियों पर पड़ता है. चलिए जानते हैं नवंबर 2025 में किस समय तुला राशि में शुक्र-बुध की युति बन रही है और इसका किन तीन राशियों पर अशुभ प्रभाव नहीं पड़ेगा.

शुक्र-बुध की युति का सही समय

द्रिक पंचांग के अनुसार, 2 नवंबर 2025 को शुक्र देव ने तुला राशि में गोचर किया है, जहां पर वह 26 नवंबर तक रहेंगे. इस बीच 23 नवंबर की शाम 7 बजकर 58 मिनट पर बुध देव तुला राशि में कदम रखेंगे, जहां पर वह 6 दिसंबर तक रहेंगे. ऐसे में 23 नवंबर 2025 को तुला राशि में शुक्र ग्रह का बुध ग्रह से मिलन होगा, जिसे ज्योतिष की भाषा में युति कहा जाता है.

ये भी पढ़ें- Shubh-Ashubh Sanket: कुत्ते का बार-बार रास्ता काटना या दिखना है अहम संकेत, जानें क्या कहता है शकुन शास्त्र

शुक्र-बुध की युति का राशियों पर प्रभाव

  • मेष राशि

तुला राशि में बनने वाली शुक्र-बुध की युति मेष राशिवालों के जीवन में खुशियां लेकर आएगी. विवाहित जातकों की वाणी में मिठास बढ़ेगी, जिसका सकारात्मक प्रभाव रिश्तों पर भी पड़ेगा. बिजनेसमैन के लिए किसी नई जगह पर निवेश करना अच्छा रहेगा. उम्मीद है कि नए स्रोत से आपको अच्छा-खासा लाभ होगा.

  • तुला राशि

शुक्र-बुध की युति का तुला राशिवालों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. उम्रदराज जातकों को पोते-पोतियों के साथ समय बिताने से खुशी मिलेगी. छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा और एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त होंगे. कामकाजी लोगों को धन कमाने का मौका मिलेगा. इसके अलावा संपत्ति में निवेश करने से भी अच्छा मुनाफा होगा.

  • कुंभ राशि

आज के मुकाबले 23 नवंबर के बाद कुंभ राशिवालों के जीवन में खुशियों का आगमन ज्यादा होगा. आप पहले से अधिक खुश रहेंगे और अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करेंगे. कामकाजी लोगों के कुछ काम पूरे नहीं हो रहे हैं तो उन्हें भी गति मिलेगी. इसके अलावा शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी और नए बिजनेस पार्टनर बनेंगे.

ये भी पढ़ें- Video: प्रमोशन की खुशखबरी सुनने को तैयार हो जाएं इस राशि के लोग, देवगुरु बृहस्पति दिलाएंगे सफलता

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Nov 04, 2025 03:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.