---विज्ञापन---

ज्योतिष

Shukra Ast: 2025 में एक नहीं दो बार अस्त होंगे शुक्र; इन 3 राशियों की बढ़ेगी टेंशन, होगा नुकसान!

Shukra Ast: वर्ष 2025 में एक नहीं बल्कि दो बार शुक्र अस्त अवस्था में जाएंगे, जिससे कुछ राशियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। चलिए जानते हैं शुक्र कब-कब अस्त होंगे और उसका किन राशियों पर सबसे ज्यादा अशुभ प्रभाव पड़ेगा।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Jan 26, 2025 16:04
Shukra Ast 2025

Shukra Ast 2025: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र देव को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है, जिन्हें दैत्यों के गुरु भी कहा जाता है। राशि और नक्षत्र परिवर्तन करने के साथ-साथ शुक्र अस्त अवस्था में भी जाते हैं। शुक्र के अस्त अवस्था में जाने के दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है। इसके अलावा जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लेने से बचना चाहिए।

शुक्र के अस्त का राशियों के ऊपर भी अशुभ प्रभाव पड़ता है। नए साल में शुक्र एक नहीं बल्कि दो बार अस्त होंगे। चलिए जानते हैं साल 2025 में कब से कब तक शुक्र अस्त रहेंगे। साथ ही आपको उन तीन राशियों के बारे में भी जानने को मिलेगा, जिनके ऊपर शुक्र अस्त का शुभ प्रभाव नहीं पड़ेगा।

---विज्ञापन---

2025 में कब अस्त होंगे शुक्र?

वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, नए साल में 19 मार्च को शाम 7 बजे शुक्र अस्त होंगे, जो 23 मार्च 2025, दिन रविवार को प्रात: काल 05 बजकर 52 मिनट तक इसी अवस्था में रहेंगे। इसके बाद 11 दिसंबर 2025, दिन बृहस्पतिवार को सुबह 06 बजकर 35 मिनट पर शुक्र एक बार भी अस्त होंगे, जो अगले साल 1 फरवरी 2026 को शाम 06 बजकर 27 मिनट तक इसी अवस्था में रहेंगे।

ये भी पढ़ें- Shani Chandra Yuti 2025: मार्च में बनेगी शनि-चंद्र की युति; इन 3 राशियों की होगी चांदी, बनेंगे बिगड़े काम!

---विज्ञापन---

शुक्र अस्त का राशियों पर प्रभाव

मेष राशि

शुक्र के अस्त अवस्था में जाने से साल 2025 में मेष राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। विवाह होने में देरी हो सकती है। जिन लोगों का विवाह हो चुका है, उनकी साथी और घरवालों से खटपट हो सकती है। इसके अलावा आर्थिक स्थिति के लिहाज से भी आने वाला समय मेष राशि के जातकों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा। इनकम व मुनाफे में गिरावट आने की संभावना है।

वृषभ राशि

जिन लोगों की राशि वृषभ है, उन्हें साल 2025 में अपने जीवन से जुड़े छोटे-से-छोटे फैसले सोच-समझकर लेने होंगे। जल्दबाजी में फैसले लेने के कारण भविष्य में धन हानि हो सकती है। नई कार या बाइक इस साल नहीं खरीदेंगे, तो अच्छा रहेगा। कपल के बीच सालभर तनाव की स्थिति बनी रहेगी, जिसके कारण तबीयत भी खराब हो सकती है।

मिथुन राशि

मेष और वृषभ के अलावा मिथुन राशि के जातकों के ऊपर भी शुक्र अस्त का अशुभ प्रभाव पड़ेगा। कारोबार में नई योजनाएं विफल रहेंगी। घर में क्लेश का वातावरण हर समय बना रहेगा। नौकरी छोड़ने का फैसला भारी पड़ सकता है। जो लोग बेरोजगार हैं, उन्हें काम में मिलने में मुश्किल होगी। 60 से ज्यादा उम्र के जातकों का स्वास्थ्य ठंड में बिगड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- Love Rashifal: प्यार के मामले में सोमवार का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा? जानें लव राशिफल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jan 26, 2025 04:04 PM

संबंधित खबरें